किसान के बेटे की करंट लगने से मौत, भाकियू का प्रदर्शन
By भाषा | Updated: June 9, 2021 15:59 IST2021-06-09T15:59:59+5:302021-06-09T15:59:59+5:30

किसान के बेटे की करंट लगने से मौत, भाकियू का प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर (उप्र), नौ जून जिले के एक गांव में बुधवार को एक किसान का बेटा बिजली की टूटी हुई तार के संपर्क में आ गया जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना चरथावल पुलिस थानांतर्गत महाबलीपुर गांव में हुई जब अंकित अपने खेत से खीरे तोड़कर लाने जा रहा था।
थाना प्रभारी एम पी सिंह ने बताया कि घटना के बाद गांव वालों ने विरोध प्रदर्शन किया और मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शव सौंपने से इनकार कर दिया।
इस बीच, विकास शर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया तथा पुरानी हो चुकी बिजली की तारों को बदलने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।