दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ धरने पर बैठे किसान, हरियाणा पुलिस ने लगाए बैरीकेड
By भाषा | Updated: December 13, 2020 21:12 IST2020-12-13T21:12:28+5:302020-12-13T21:12:28+5:30

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ धरने पर बैठे किसान, हरियाणा पुलिस ने लगाए बैरीकेड
चंडीगढ़, 13 दिसंबर राजस्थान और कुछ अन्य स्थानों के किसान दिल्ली की तरफ अपने मार्च के लिये हरियाणा-राजस्थान सीमा पर रेवाड़ी के निकट रविवार को बड़ी संख्या में एकत्र हुए और हरियाणा पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के लिये बैरीकेड लगाए जाने के बाद दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफ धरने के लिये बैठ गए।
रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने मौके पर मौजूद संवाददाताओं को बताया कि जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है जिसके तहत पांच या उससे ज्यादा लोगों के एक साथ एकत्र होने पर पाबंदी है।
उन्होंने कहा, “हमनें बैरीकेड लगा रखे हैं और हम उन्हें यहां रोकने की कोशिश करेंगे।” उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस के पर्याप्त जवानों के अलावा अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियों को भी कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये लगाया गया है।
किसान राजस्थान-हरियाणा सीमा (एनएच-48) से लगे रेवाड़ी के जयसिंहपुर खेड़ा इलाके में धरने पर बैठे हैं। वहां से गुरुग्राम 70 किलोमीटर और दिल्ली करीब 80 किलोमीटर दूर है।
वहां मौजूद ‘स्वराज इंडिया’ के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा कि क्योंकि बैरीकेड लगा दिये गए हैं, किसानों के पास धरने पर बैठने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली मार्च के इच्छुक किसानों के साथ आए राजस्थान के एक किसान ने कहा कि वे “सरकार को किसान विरोधी कानून वापस लेने के लिये बाध्य करेंगे।” इससे पहले किसानों ने जयपुर-दिल्ली राजमार्ग को बाधित करने की धमकी दी थी।
हजारों किसान करीब एक पखवाड़े से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।