Farmers Protest: जानें राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए क्यों कहा मुसीबत में हैं बिहार के किसान?

By अनुराग आनंद | Updated: December 5, 2020 10:06 IST2020-12-05T10:00:22+5:302020-12-05T10:06:41+5:30

सांसद राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में एक बार फिर से ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने इस बार अपने ट्वीट में बिहार के किसानों के हालात का जिक्र किया है। जानें उन्होंने क्या कहा है?

Farmers Protest: Rahul Gandhi said that the farmers of Bihar are in trouble for MSP and apmc | Farmers Protest: जानें राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए क्यों कहा मुसीबत में हैं बिहार के किसान?

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने बिहार के किसानों को सही से MSP नहीं दिए जाने का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है।प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले किसानों ने कहा कि आज हल नहीं निकलने पर संसद का घेराव करेंगे।

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर 10वें दिन भी जमे हुए हैं। आज किसानों और सरकार के बीच 5वें दौर की बातचीत होनी है। इस बीच, किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने की घोषणा की है और इसके साथ ही 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान भी किया है।

वहीं, सांसद राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में एक बार फिर से ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने इस बार अपने ट्वीट में बिहार के किसानों के हालात का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि बिना न्यूनत्तम समर्थन मूल्य और APMC के बिना बिहार के किसान बेहद मुसीबत में हैं और अब पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है।

बता दें कि किसान चिल्ला बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। एक किसान ने कहा कि अगर सरकार के साथ बातचीत में आज कोई नतीजा नहीं निकला तो फिर संसद का घेराव करेंगे।

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान पिछले नौ दिनों से हाड़ कंपा देने वाली दिल्ली की ठंड में भी यहां डटे हुए हैं और उनके प्रदर्शन का 10वां दिन है। तमाम मसलों को लेकर दो बार केंद्र सरकार के साथ चर्चा हुई है। मगर अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आाया है।

एक तरफ जहां किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर ठोस भरोसा चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार कानूनों को वापस लेने की बात तो नहीं मान रही है लेकिन हां किसानों की कुछ ऐसी मांग हैं जिनपर सरकार राजी होती दिख रही है।

Web Title: Farmers Protest: Rahul Gandhi said that the farmers of Bihar are in trouble for MSP and apmc

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे