प्रधानमंत्री देशभर में किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लें और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दें: प्रियंका गांधी

By विशाल कुमार | Published: November 20, 2021 10:53 AM2021-11-20T10:53:35+5:302021-11-20T11:00:14+5:30

प्रियंका गांधी ने कहा कि पत्र में उन्होंने पीएम मोदी को लिखा है कि वह व्यक्ति जिसने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई थी, वह केंद्र गृह राज्यमंत्री का बेटा है और राजनीतिक दबाव के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने न्याय को दबाने की कोशिश की. परिवार को न्याय चाहिए और अगर वह मंत्री बने रहेंगे तो न्याय नहीं मिल पाएगा.

farmers protest pm narendra modi priyanka gandhi cases compensation | प्रधानमंत्री देशभर में किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लें और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दें: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी. (फोटो: एएनआई)

Highlightsप्रियंका गांधी की मांग देशभर में किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लें पीएम मोदी।प्रियंका गांधी की मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करने के बाद आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वे देशभर में किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लें और मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा दें।

प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है. उन्होंने कहा कि पत्र में उन्होंने पीएम मोदी को लिखा है कि वह व्यक्ति जिसने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई थी, वह केंद्र गृह राज्यमंत्री का बेटा है और राजनीतिक दबाव के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने न्याय को दबाने की कोशिश की. परिवार को न्याय चाहिए और अगर वह मंत्री बने रहेंगे तो न्याय नहीं मिल पाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लखनऊ में डीजीपी और आईजी सम्मेलन में भाग नहीं लेना चाहिए. अगर वह किसानों को लेकर सच में चिंतित हैं तो उन्हें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के साथ मंच साझा नहीं करना चाहिए जिनका बेटा लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है, जिसे लेकर पिछले साल से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों से घर लौटने की अपील की।

Web Title: farmers protest pm narendra modi priyanka gandhi cases compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे