नोएडा-दिल्ली सीमा पर जमे किसान, चिल्ला मार्ग आंशिक रूप से खुला

By भाषा | Updated: December 2, 2020 22:35 IST2020-12-02T22:35:49+5:302020-12-02T22:35:49+5:30

Farmers on Noida-Delhi border, Chilla Marg partially opened | नोएडा-दिल्ली सीमा पर जमे किसान, चिल्ला मार्ग आंशिक रूप से खुला

नोएडा-दिल्ली सीमा पर जमे किसान, चिल्ला मार्ग आंशिक रूप से खुला

नोएडा, दो दिसंबर नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन करने पर अड़े किसानों ने बुधवार को दूसरे दिन भी नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर धरना दिया जिससे उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग को बंद करना पड़ा।

पुलिस ने हालांकि काफी मशक्कत के बाद दिल्ली से आने वाले यात्रियों के लिये मार्ग खुलवाने में सफलता पाई।

नोएडा यातायात पुलिस ने सुबह ही यात्रियों को डीएनडी या कालिंदी कुंज मार्ग इस्तेमाल करने का परामर्श जारी किया था। लोगों को चिल्ला मार्ग और नोएडा लिंक रोड से बचने को कहा गया था जो धरने की वजह से मंगलवार शाम से बंद था।

नोएडा के पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने पीटीआई-भाषा को शाम साढ़े पांच बजे बताया, “किसान नेताओं से बातचीत के बाद दिल्ली से नोएडा आने वाले मार्ग को दोपहर बाद खुलवा दिया गया है। कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। कुछ किसान अब भी मार्ग के दूसरी तरफ हैं।”

उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात है। उन्होंने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों को भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसान नेता सुखबीर पहलवान तथा उनके साथ दर्जनों लोग नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने बताया कि ये लोग डीएनडी के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करना चाह रहे थे। दलित प्रेरणा स्थल के पास सुबीर पहलवान सहित दर्जनों किसान नेताओ को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए किसान नेताओं को पुलिस लाइन में रखा गया है।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को अलीगढ़, हाथरस, आगरा और गौतमबुद्ध नगर जिले के सैकड़ों किसान नोएडा में चिल्ला बॉर्डर पहुंच गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers on Noida-Delhi border, Chilla Marg partially opened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे