गुजरात में किसानों की करंट लगने से मौत

By भाषा | Published: September 15, 2021 05:57 PM2021-09-15T17:57:22+5:302021-09-15T17:57:22+5:30

Farmers die due to electrocution in Gujarat | गुजरात में किसानों की करंट लगने से मौत

गुजरात में किसानों की करंट लगने से मौत

छोटा उदयपुर, 15 सितंबर गुजरात में छोटा उदयपुर जिले के एक गांव में पिता-पुत्र समेत तीन किसानों की करंट लगने से मौत हो गई।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि तीन किसान आदिवासी बहुल पिपलसात गांव के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि वे खेत को जानवरों से बचाने के लिए लगाई गई बिजली की बाड़ के संपर्क में आ गए जिससे उन्हें करंट लगा और उनकी मौत हो गई।

सनखेड़ा थाने के उपनिरीक्षक मयूर सुतारिया ने बताया कि मंगलवार रात को ग्रामीणों को उनके शव बाड़ के पास एक खेत में पड़े मिले जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजू बरिया (47), उसका बेटा संजय बरिया (22) और एक अन्य जासू तड़वी (30) के तौर पर हुई है। वे तीनों किसान हैं।

सुतारिया ने बताया, “ तीनों की मौत बाड़ की एक तार को छूने के बाद करंट लगने से हुई है। जिस खेत के चारों ओर बाड़ लगाई गई थी, वह बरिया परिवार का है। हमने बिजली बोर्ड के अधिकारियों से मामले की जांच करने को कहा है।”

उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers die due to electrocution in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे