इंदौर के पास नेमावर रोड के आगे नदी पुल आते ही ट्रैक्टर सहित नदी में बह गया किसान

By मुकेश मिश्रा | Published: August 22, 2020 08:22 PM2020-08-22T20:22:42+5:302020-08-22T20:22:42+5:30

इंदौर में आज सुबह तक 24 घंटे में 11 इंच बारिश हुई।

Farmers along with tractor swept into the river as soon as the river bridge came near Nemawar road near Indore | इंदौर के पास नेमावर रोड के आगे नदी पुल आते ही ट्रैक्टर सहित नदी में बह गया किसान

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsजानकारी के अनुसार उफनाते नाले में फंसा युवक चोइथराम मंडी में हम्माली का काम करता है।जान बचाने के लिए वह जाली पर चढ़कर बैठ गया और सुबह का इंतजार करने लगा।सुबह किसी ने डायल  100 को सूचना दी।

इंदौरः अगस्त, चार बार से देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने वाले इंदौर की बारिश में पोल खुल गई। सफाई में नंबर एक का तमगा लेने वाले शहर की ड्रैनेज व्यवस्था इस कदर बिगड़ी हुई है कि आधा शहर पानी मे डूबा हुआ है। शुक्रवार से जारी बारिश ने शहर में अनेक मुसीबत खड़ी कर दी।

शहर के विभिन्न इलाकों में सड़के पानी के समुचित निकास नहीं होने से नदी में तब्दील हो गया। जिला प्रशासन ने नाव में लोगों को बचाया। उधर एक किसान  के टैक्ट्रर सहित पानी मे बह जाने का समाचार है। वही नाले के पानी मे फंसे एक युवक ने  जाली पर रात काट कर अपनी जान बचाई जिसे सुबह लोगों की मदद से बचाया गया।

उल्लेखनीय है इंदौर में आज सुबह तक 24 घंटे में 11 इंच बारिश हुई और आज दिन भी बारिश हो रही है। जानकारी के अनुसार उफनाते नाले में फंसा युवक चोइथराम मंडी में हम्माली का काम करता है। वह शुक्रवार रात काम खत्म कर अपने घर लौट रहा था।

अमितेष नगर की पुलिया को पार करते समय अचानक पुलिया पर बहाव तेज हो गया। युवक बहाव में बहने लगा तो उसने तत्काल पुलिया पर लगी जाली को पकड़ लिया। जान बचाने के लिए वह जाली पर चढ़कर बैठ गया और सुबह का इंतजार करने लगा।सुबह किसी ने डायल  100 को सूचना दी। 

पुलिस की मदद का इंतजार किए बिना लोगों ने करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को बचा लिया। किला मैदान रोड पर स्थित कॉलोनी सिकंदराबाद, गरीब नवाज बस्ती और भिस्ती मोहल्ले की बस्तियों में लगातार पानी बढ़ता देख तत्काल इनका रेस्क्यू किया गया। इन इलाकों से एक दर्जन से ज्यादा परिवारों को नाव और ट्यूब की मदद से बाहर निकाला गया।

Web Title: Farmers along with tractor swept into the river as soon as the river bridge came near Nemawar road near Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे