अवैध रेत खनन के खिलाफ अभियान के दौरान गोलीबारी में किसान की मौत, वन विभाग के नौ कर्मचारियों पर मामला दर्ज

By भाषा | Published: June 13, 2021 07:50 PM2021-06-13T19:50:27+5:302021-06-13T19:50:27+5:30

Farmer killed in firing during campaign against illegal sand mining, case registered against nine employees of forest department | अवैध रेत खनन के खिलाफ अभियान के दौरान गोलीबारी में किसान की मौत, वन विभाग के नौ कर्मचारियों पर मामला दर्ज

अवैध रेत खनन के खिलाफ अभियान के दौरान गोलीबारी में किसान की मौत, वन विभाग के नौ कर्मचारियों पर मामला दर्ज

मुरैना (मध्य प्रदेश), 13 जून जिले के एक गांव में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ रविवार को चलाए गये अभियान के दौरान कथित रूप से हुई गोलीबारी में वहां से गुजर रहे एक किसान की मौत हो गई। इस मामले में वन विभाग के नौ कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम ने रेत माफियाओं को रोकने के लिये उनके वाहन के चक्के पर गोली चलायी थी, लेकिन इस दौरान अपनी भैंसों को चराकर घर आ रहा किसान बीच में आ गया और गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

नगरा थाने के निरीक्षक रामपाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘वन विभाग की टीम आज सुबह अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान वन विभाग की टीम ने गोली चलायी। इसी दौरान एक राहगीर किसान महावीर तोमर (55) की गोली लगने से मौत हो गई। वह अमोलपुर गांव का रहने वाला था।’’

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर नौ वन कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

सिंह ने बताया कि किसान की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को घेर लिया, जिसके बाद टीम को अपने वाहन छोड़कर वहां से भागना पड़ा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने वन विभाग के वाहन को तोड़ दिया और गोली चलाने वालों में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्का जाम किया।

वहीं, अनुविभागीय अधिकारी (वन) श्रद्धा पाण्डेर ने बताया कि वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगरा में कुछ रेत माफिया अपने वाहन से अवैध रेत ले जा रहे हैं। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम सुबह करीब 5 बजे नगरा पहुंची। पुलिस की घेराबंदी देख रेत माफिया अलर्ट हो गए और वहां से भागने लगे। इस पर वन विभाग की टीम ने उक्त माफिया के वाहन का पीछा किया।

उन्होंने कहा कि रेत माफिया ग्राम अमोलपुर की ओर जाने लगा, जिस पर वन विभाग की टीम ने उसे रोकने के लिये उसके वाहन के चक्के पर गोली चलायी, लेकिन गोली सामने से आ रहे एक किसान को लगी जिससे उसकी मौत हो गई।

पाण्डेर ने बताया कि इस मौके का फायदा उठाकर अवैध रेत उत्खनन कर ला रहे लोग भाग गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer killed in firing during campaign against illegal sand mining, case registered against nine employees of forest department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे