बरेली में शादी समारोह में गए किसान की हत्या

By भाषा | Updated: May 20, 2021 13:34 IST2021-05-20T13:34:41+5:302021-05-20T13:34:41+5:30

Farmer killed in a wedding ceremony in Bareilly | बरेली में शादी समारोह में गए किसान की हत्या

बरेली में शादी समारोह में गए किसान की हत्या

बरेली (उप्र), 20 मई बरेली जिले के ग्राम मोहम्मदपुर में शादी समारोह में गए एक किसान की जमीनी विवाद की रंजिश में बुधवार रात हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने इस मामले में एक अधिवक्ता सहित आठ लोगों खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और एक व्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तहसील बहेड़ी के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर में शादी समारोह दावत के दौरान सुरेन्द्र पाल सिंह की वकील सुखदेव से जमीन विवाद को लेकर कहा-सुनी हो गयी। दावत खाकर घर लौटते समय रास्ते में सुखदेव और उसके परिवार के लोगों ने सुरेंद्र पाल सिंह :45: को घेर कर धारदार हथियारों से कथित तौर पर हमला कर दिया।

हमले की सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। घायल सिंह को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सिंह के भतीजे जसपाल की तहरीर पर सुखदेव समेत रवि ,वेद प्रकाश, सजीव धर्मेंद्र ,जितेंद्र ,मुनेंद्र और हरिद्वार के खिलाफ बलवा और हत्या की धाराओं में शेरगढ़ थाना में मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer killed in a wedding ceremony in Bareilly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे