Nikita Tomar Murder Case: आरोपी ने कबूली हत्या की बात, कहा- वो किसी और से शादी करने वाली थी, इसलिए मार डाला

By विनीत कुमार | Published: October 28, 2020 09:26 AM2020-10-28T09:26:04+5:302020-10-28T09:26:04+5:30

Nikita Tomar Murder Case: फरीदाबाद में दिन दहाड़े एक लड़की हत्या के मामले में आरोपी तौसीफ ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने कहा कि निकिता किसी और से शादी करने वाली थी, इसलिए उसने उसे मार डाला।

Faridabad Nikita Tomar Murder Case: accused confesses to murder says she was about to marry someone else | Nikita Tomar Murder Case: आरोपी ने कबूली हत्या की बात, कहा- वो किसी और से शादी करने वाली थी, इसलिए मार डाला

निकिता की हत्या के मामले में आरोपी ने पुलिस के सामने गूनाह कबूला

Highlightsनिकिता तोमर मर्डर मामले में आरोपी तौसीफ ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कियापूर्व में हुई गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए मारी निकिता को गोली, शादी की बात से भी था नाराज

हरियाणा के फरीदाबाद में 21 साल की लड़की निकिता तोमर की कॉलेज के सामने गोली मारकर हत्या करने की बाद आरोपी तौसीफ ने कबूल कर ली है। तौसीफ फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में इस हत्या को अंजाम देते हुए कैमरे में भी कैद हो चुका है। उसने निकिता की हत्या उस समय कर दी जब वो परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकल रही थी।

तौसीफ और एक अन्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस से पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है। तौसीफ ने पुलिस को बताया है कि उसने निकिता को इसलिए मार दिया क्योंकि वो किसी और शादी करने वाली थी।

पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि तौसीफ और निकिता तोमर की 24-25 अक्टूबर की दरमयानी रात फोन पर लंबी बातचीत भी हुई थी। पुलिस के अनुसार निकिता और तौसीफ के बीच ये बातचीत 1000 सेकेंड से ज्यादा लंबी थी।

निकिता तोमर मर्डर: 'गिरफ्तारी का लिया बदला'

पीड़िता के परिवार के अनुसार तौसीफ उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। परिवार के अनुसार साल 2018 में तौसीफ ने निकिता का अपहरण भी किया था। परिवार ने इस बारे में FIR कराया। इसके बाद पुलिस ने तौसीफ को गिरफ्तार किया था। निकिता के परिवार ने हालांकि बाद में दोनों परिवारों में हुए सुलह के बाद केस वापस ले लिया था।

तौसीफ ने पुलिस से पूछताछ में अब ये बताया है कि उसने अपनी गिरफ्तारी का बदला लिया है। उसने पुलिस को बताया, 'मैं मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर सका क्योंकि मैं गिरफ्तार हो गया था। इसलिए मैंने ये बदला लिया।'

बता दें कि हत्या की ये घटना सोमवार दोपहर को हुई। उस समय निकिता तोमर अपनी परीक्षा देने के बाद कॉलेज से बाहर आ रही थी। वह बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी। निकिता जैसे ही अपनी एक दोस्त के साथ अग्रवाल कॉलेज के गेट के बाहर आई, एक आई20 कार उनके पास आकर रूकी।

इस कार में दो युवक सवार थे। इनमें से एक युवक ने युवती को कार में खींचने की कोशिश की। लड़की ने जब विरोध जताया तो एक युवक ने फायरिंग कर दी। गोली लड़की की छाती में लगी और वह वहीं गिर गई। इसके बाद दोनों आरोपी कार से वहां से भाग खड़े हुए। 

Web Title: Faridabad Nikita Tomar Murder Case: accused confesses to murder says she was about to marry someone else

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे