दिल्ली में आत्महत्या करनेवाले पुलिसकर्मी के परिवार ने वरिष्ठों पर उसे परेशान करने का लगाया आरोप
By भाषा | Updated: June 5, 2021 20:53 IST2021-06-05T20:53:33+5:302021-06-05T20:53:33+5:30

दिल्ली में आत्महत्या करनेवाले पुलिसकर्मी के परिवार ने वरिष्ठों पर उसे परेशान करने का लगाया आरोप
नयी दिल्ली, पांच जून यहां एक पुलिस थाने में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय एक उप निरीक्षक के कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद उसके परिवार के सदस्यों ने शनिवार को दावा किया कि वरिष्ठ अधिकारी उसे परेशान कर रहे थे। परिवार के सदस्यों ने कार्रवाई की मांग की है।
मृतक राहुल सिंह उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से ताल्लुक रखते थे। वह अपने परिवार के साथ यहां रहते थे और पांडव नगर पुलिस थाने में तैनात थे। उनके ससुर बिरी सिंह चौधरी ने बताया कि सिंह की शादी नौ दिसंबर, 2020 को आगरा में हुई थी।
चौधरी ने कहा, ‘‘ सिंह हमेशा यह शिकायत करते थे कि वह काम के बोझ तले दबे हैं और वरिष्ठों का काफी दबाव है। उन्हें कोई छुट्टी भी नहीं मिल रही थी। मेरी बेटी ने मुझे बताया कि वह पिछले दो-तीन दिनों से काफी परेशान चल रहे थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनके परिवार के सदस्यों ने शनिवार को पुलिस उपायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की है। उन्होंने इस घटना के संबंध में लिखित शिकायत भी दी है और जांच की मांग की है।’’
शुक्रवार को सिंह ने पांडव नगर पुलिस थाने की छत पर सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने सिंह के परिवार की ओर से शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।