विदेश यात्रा कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: November 21, 2020 08:07 PM2020-11-21T20:07:03+5:302020-11-21T20:07:03+5:30

Fake of lakhs of rupees in the name of traveling abroad, case filed against three people | विदेश यात्रा कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

विदेश यात्रा कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जींद, 21 नवम्बर जींद शहर की थाना नरवाना पुलिस ने विदेश यात्रा कराने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठगने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार नरवाना नागरिक अस्पताल परिसर निवासी हिमांशु बंसल ने पुलिस में शिकायत की कि उसने लॉकडाउन से पहले विदेश यात्रा का विज्ञापन देखा था, जिसके बाद उसने संबंधित एजेंसी के लोगों से संपर्क किया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद ट्रैवल एजेंसी के तीन लोगों ने उसे टूर प्लान समझाया और व्यक्ति ने चार अप्रैल 2020 से नौ अप्रैल 2020 तक आनलाईन माध्यम से उन्हें एक लाख 58 हजार 516 रुपये दिए।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार रुपए मिलने बाद आरोपितों ने लॉकडाउन का बहाना बनाना शुरू कर दिया और लॉकडाउन खुलने के बाद उन्हें न तो कहीं भेजा और उसका पैसा लौटाने से भी इनकार कर दिया।

थानाप्रभारी जगदीश ने बताया आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake of lakhs of rupees in the name of traveling abroad, case filed against three people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे