ग्वालियर में थोक दवा व्यापारी से नकली दवाएं जब्त

By भाषा | Updated: June 15, 2021 15:23 IST2021-06-15T15:23:40+5:302021-06-15T15:23:40+5:30

Fake medicines seized from wholesale drug dealer in Gwalior | ग्वालियर में थोक दवा व्यापारी से नकली दवाएं जब्त

ग्वालियर में थोक दवा व्यापारी से नकली दवाएं जब्त

ग्वालियर (मप्र), 15 जून मध्यप्रदेश में ग्वालियर के एक थोक दवा व्यापारी से कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली फैवीमैक्स की नकली गोलियां जब्त की गई हैं।

मध्यप्रदेश के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के औषधि निरीक्षक दिलीप अग्रवाल ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि ओडिशा के औषधि नियंत्रक द्वारा मध्यप्रदेश के औषधि विभाग को सूचना दी गई कि वहां के एक दवा आपूर्तिकर्ता ने ग्वालियर के एमके प्लाजा में स्थित थोक दवा कारोबारी को नकली फैविमैक्स सहित अन्य नकली दवाओं की आपूर्ति की है।

उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि ओडिशा से अप्रैल में करीब 40 हजार फैविमैक्स की गोलियां भेजी गई थीं और इसमें से 35 हजार गोलियां ग्वालियर के कारोबारी ने बाजार में बेच दी । थोक दवा विक्रेता ने दावा किया कि उसने पांच हजार गोलियां वापस ओडिशा की कंपनी को भेज दी।

उन्होंने दावा किया कि ग्वालियर की थोक दवा दुकान से नकली फैविमैक्स की 500 गोलियां जब्त की गई हैं। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के थोक दवा कारोबारी द्वारा खुदरा विक्रेताओं को आपूर्ति की गई गोलियों को वापस मंगाया जा रहा है।

अधिकारियों ने इसके साथ ही ग्वालियर के दवा कारोबारी से चार अन्य दवाओं, मेडिऑक्सी, स्नीज, मेडिथ्रोट व सीफिट का स्टॉक जब्त कर जांच के लिए भेजा है और इन दवाओं को भी खुदरा व्यापारियों से वापस मंगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake medicines seized from wholesale drug dealer in Gwalior

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे