उत्तर प्रदेश के मथुरा में पकड़ी गई नकली शराब बनाने की फैक्टरी

By भाषा | Published: June 4, 2021 09:14 PM2021-06-04T21:14:06+5:302021-06-04T21:14:06+5:30

Fake liquor factory caught in Mathura, Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के मथुरा में पकड़ी गई नकली शराब बनाने की फैक्टरी

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पकड़ी गई नकली शराब बनाने की फैक्टरी

मथुरा, चार जून उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बरसाना में पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस को मौके से मिलावटी शराब तथा आपूर्ति में प्रयुक्त की जाने वाली अर्टिका कार बरामद हुई है। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने शुक्रवार को बताया, ‘‘बीती रात बरसाना के प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि बरसाना कस्बे के पड़ाव मोहल्ला निवासी कपिल ठाकुर अपने पिता, भाई व दोस्तों के साथ मिलकर नौहरे (पशुओं को बांधे जाने वाला स्थान) में नकली शराब तैयार कर आसपास के गांवों में आपूर्ति करता है।’’

ग्रोवर ने बताया कि सूचना के आधार पर निरीक्षक आजाद पाल सिंह ने आबकारी निरीक्षक पारुल चौधरी के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई की और मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक मौके से 18 पेटी नकली व मिश्रित शराब नगीना मार्का व 253 खाली पउआ, 26 खाली पउआ इम्पीरियल ब्लू, पांच खाली हाफ रायल स्टैग, तीन खाली पउआ रायल स्टैग, 12 खाली बोतल किंगफिशर बीयर की, एक खाली हाफ व्हिस्की तथा बड़ी संख्या में इन बोतलों पर लगाने वाले ढक्कन व हजारों की संख्या में रैपर मिले।

एसएसपी ने बताया सभी सामान को जब्त कर अभियुक्तों को अदालत के आदेश पर जेल भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि गत वर्ष इसी थाना क्षेत्र के चार व्यक्तियों के अवैध शराब पीकर मरने की घटना हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कपिल ठाकुर (26), उसके भाई बांके बिहारी (23), कन्हैया (20) व विनोद सिंह (30) के तौर पर की गई है।

बता दें अलीगढ़ की घटना के बाद पूरे राज्य में पुलिस एवं आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake liquor factory caught in Mathura, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे