ऑपरेशन सिंदूर के बाद UGC परीक्षा रद्द होने का दावा फर्जी, अभ्यर्थियों के लिए जारी हुई लेटेस्ट अपडेट

By अंजली चौहान | Updated: May 8, 2025 08:26 IST2025-05-08T08:24:04+5:302025-05-08T08:26:30+5:30

UGC Exam: यूजीसी ने पुष्टि की है कि यह नोटिस फर्जी है। यूजीसी की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं है।

fact check Claim of cancellation of UGC exam after Operation Sindoor is fake UGC clear | ऑपरेशन सिंदूर के बाद UGC परीक्षा रद्द होने का दावा फर्जी, अभ्यर्थियों के लिए जारी हुई लेटेस्ट अपडेट

ऑपरेशन सिंदूर के बाद UGC परीक्षा रद्द होने का दावा फर्जी, अभ्यर्थियों के लिए जारी हुई लेटेस्ट अपडेट

UGC Exam: पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर चलाए जाने के बाद से भारत में हाई अलर्ट जारी है। कई राज्यों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर खबर है कि यूजीसी की परीक्षाएं भी भारत पाकिस्तान तनाव के कारण रद्द कर दी गई है। इस दावे के साथ कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिससे अभ्यर्थियों के बीच भ्रम फैल रहा है। 

यूजीसी ने नोटिस को बताया फर्जी

इस दावे के वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने खुद रिएक्ट किया और इसका खंडन किया है। यूजीसी ने साफ किया कि उसके नाम से एक फर्जी सार्वजनिक नोटिस प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें झूठा दावा किया गया है कि देश में "युद्ध जैसी स्थिति" के कारण सभी परीक्षाएँ रद्द कर दी गई हैं और छात्रों को घर लौटने की सलाह दी गई है।

एक एक्स पोस्ट में, UGC ने कहा, "UGC के नाम से एक मनगढ़ंत सार्वजनिक नोटिस प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि युद्ध की स्थिति के कारण सभी परीक्षाएँ रद्द कर दी गई हैं और छात्रों को घर लौटने की सलाह दी गई है। UGC पुष्टि करता है कि यह नोटिस फर्जी है। UGC की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं है।"

यूजीसी ने कहा, "सभी आधिकारिक अपडेट केवल UGC वेबसाइट और उसके आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर उपलब्ध हैं। इस तरह की गलत सूचना फैलाना दंडनीय अपराध है। फर्जी सूचनाओं के झांसे में न आएं। सतर्क रहें। केवल आधिकारिक UGC स्रोतों का अनुसरण करें।"

मालूम हो कि यह स्पष्टीकरण भारत द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (PoJK) में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक हमले करने के बाद आया है।

ऑपरेशन के तहत, नौ आतंकी स्थलों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया। इन हमलों का उद्देश्य पहलगाम हमले के पीड़ितों का बदला लेना और भारतीय धरती पर हमलों की योजना बनाने में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के प्रमुख नेताओं को खत्म करना था। यह पिछले पांच दशकों में पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर भारत की सबसे महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई है। हालांकि, ऑपरेशन के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के भीमबेर गली इलाके में तोपखाने से गोलीबारी करके संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया।

रक्षा अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना ने "उचित तरीके से और उचित तरीके से जवाब दिया।" एक्स पर एक पोस्ट में, अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (ADG PI) ने लिखा, "पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके फिर से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना उचित तरीके से और उचित तरीके से जवाब दे रही है।"

Web Title: fact check Claim of cancellation of UGC exam after Operation Sindoor is fake UGC clear

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे