पीएम मोदी के नमो ऐप से जुड़ी आईटी फर्म के 15 पेज को फेसबुक ने हटाया

By पल्लवी कुमारी | Published: April 1, 2019 08:03 PM2019-04-01T20:03:57+5:302019-04-01T20:03:57+5:30

कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, 'जो न्यूज रिपोर्टें आ रही हैं, हम उस पर प्रतिक्रिया देना नहीं चाहते। हमें इसकी जांच करनी होगी कि क्या वे फेसबुक पेज हमसे लिंक्ड थे और इसके बाद ही हम कोई टिप्पणी करेंगे।'  

Facebook removed 15 pages Indian IT firm named Silver Touch company associated with PM Narendra Modi’s NaMo app | पीएम मोदी के नमो ऐप से जुड़ी आईटी फर्म के 15 पेज को फेसबुक ने हटाया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsफेसबुक ने पाकिस्तान में शुरू किए गए 103 पेज, समूह और एकाउंट्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम के मंच से हटाया है।फेसबुक में साइबर सुरक्षा नीतक के प्रमुख नैथेनियल ग्लेइशर ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने फर्जी एकाउंट और स्पैम के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई के तहत एक आईटी फर्म से संबंधित 15 पेज और अकाउंट हटा दिए हैं। फेसबुक ने यह कार्रवाई सिल्वर टच नामक आईटी फर्म के खिलाफ की है। यह फर्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो ऐप से जुड़ी हुई है और उसके लिए ही काम करती है। फेसबुक ने कहा कि इन पेज और एकाउंट को ‘फर्जी खबर’ चलाने के लिए नहीं, बल्कि ‘स्पैम’ संदेशों के प्रसार और इनके माध्यम से आपस में तालमेल के साथ ‘प्रमाणहीन व्यवहार’ करने के कारण हटाया गया है।


फेसबुक ने कांग्रेस के 687 पेज अकाउंट हटाए

कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल(सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ) से जुड़े कुल 687 पेज और अकाउंट हटा दिए हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा कंपनी ने पाकिस्तान में शुरु किए गए 103 पेज, समूह और एकाउंट्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम के मंच से हटाया है। 

इस वजह से हटाए गए कांग्रेस के पेज

फेसबुक में साइबर सुरक्षा नीतक के प्रमुख नैथेनियल ग्लेइशर ने संवाददाताओं से कहा कि फेसबुक ने 687 पेजों और खातों को हटाया है। इनमें से अधिकतर को उसकी स्वचालित प्रणाली ने पहचान करके हटा दिया। ये सभी पेज भारत में ‘आपसी तालमेल से प्रमाणहीन व्यवहार करते पाए गए’ और ये सभी कांग्रेस के आईटी सेल से जुड़े व्यक्तियों के खाते हैं। उन्होंने कहा कि हमने पेज और खातों के इस इस नेटवर्क को हटा दिया है। इन्हें हटाने का कारण यह है कि इसमें फर्जी एकाउंट के नेटवर्क के माध्यम से तालमेल कर के प्रमाणहीन व्यवहार किया जा रहा था। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन पेजों और खातों को इनकी सामग्री की वजह से नहीं हटाया गया है।

फेसबुक से पेज हटने पर कांग्रेस ने की टिप्पणी 

कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, 'जो न्यूज रिपोर्टें आ रही हैं, हम उस पर प्रतिक्रिया देना नहीं चाहते। हमें इसकी जांच करनी होगी कि क्या वे फेसबुक पेज हमसे लिंक्ड थे और इसके बाद ही हम कोई टिप्पणी करेंगे।'  

Web Title: Facebook removed 15 pages Indian IT firm named Silver Touch company associated with PM Narendra Modi’s NaMo app

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे