पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए इसे ठहराया मोदी सरकार ने जिम्मेदार

By भाषा | Published: September 3, 2018 05:26 AM2018-09-03T05:26:47+5:302018-09-03T05:26:47+5:30

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सूरत में कपड़ा और प्लास्टिक क्षेत्र के निवेशकों के एक सम्मेलन का उद्घाटन करने आए थे।

External Factors Behind Fuel Price Rise says Dharmendra Pradhan | पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए इसे ठहराया मोदी सरकार ने जिम्मेदार

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए इसे ठहराया मोदी सरकार ने जिम्मेदार

सूरत, 03 सितंबरः पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ने के पीछे ‘बाहरी कारक’ जिम्मेदार हैं और ईंधन कीमतों में बढ़ोत्तरी का यह दौर अस्थायी है। यहां आयोजित एक सम्मेलन से इतर पत्रकारों से चर्चा में प्रधान ने कहा कि कच्चे तेल में उत्पादन की कमी घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतें बढ़ने का एक बड़ा कारण है।

प्रधान यहां कपड़ा और प्लास्टिक क्षेत्र के निवेशकों के एक सम्मेलन का उद्घाटन करने आए थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दो बातें स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं। पहली, तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने अपना तेल उत्पादन बढ़ाकर प्रतिदिन 10 लाख बैरल करने का वादा किया था लेकिन यह पूरा नहीं किया। इसके अलावा वेनेजुएला और ईरान जैसे तेल उत्पादक देशों में संकट बढ़ रहा है।’’ 

प्रधान ने कहा, ‘‘तेल उत्पादन घटने से उसकी कीमतों पर दबाव पड़ा है। वहीं दुनियाभर की मुद्राएं डॉलर के मुकाबले कमजोर हो रही हैं।’’ इस प्रकार यह दोनों बाहरी कारक देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के पीछे जिम्मेदार हैं।

आपको बता दें, पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस वक्त पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक रविवार (2 सितंबर) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.92 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 86.33 रुपये प्रति लीटर रहीं। इसके अलावा दिल्ली में डीजल 72.65 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 75.2 रुपये प्रति लीटर रहीं। यह अब तक की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी है। 

Web Title: External Factors Behind Fuel Price Rise says Dharmendra Pradhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे