एस जयशंकर ने क्रिकेट की भाषा में की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- कैप्टन मोदी आपसे उम्मीद करते हैं कि जब भी मौका मिले आप विकेट लें

By शिवेंद्र राय | Published: March 3, 2023 09:06 PM2023-03-03T21:06:03+5:302023-03-03T21:07:26+5:30

विदेश मंत्री एस जयशंकर के क्रिकेट की भाषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम के तरीके को समझाने की खूब चर्चा हो रही है। रायसीना डायलॉग 2023 के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कैप्टन मोदी आपसे उम्मीद करते हैं कि जब भी मौका मिले आप विकेट लें।

External Affairs Minister S Jaishankar praised PM Modi in the language of cricket | एस जयशंकर ने क्रिकेट की भाषा में की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- कैप्टन मोदी आपसे उम्मीद करते हैं कि जब भी मौका मिले आप विकेट लें

विदेश मंत्री एस जयशंकर

Highlightsएस जयशंकर ने क्रिकेट की भाषा में समझाया पीएम मोदी के काम करने का तरीकाकहा- कैप्टन मोदी ने बहुत नेट प्रैक्टिस की हैकहा- हम केवल घर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मैच जीतना चाहते हैं

नई दिल्ली: रायसीना डायलॉग 2023 के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक सवाल किया गया जिसका जवाब विदेश मंत्री ने क्रिकेट की भाषा में दिया। एस जयशंकर से पूछा गया कि पीएम मोदी जैसे कैप्टन के साथ आप फील्ड में कैसे उतरेंगे?

अपने सधे हुए जवाबों के लिए जाने जाने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा,  "मैं सोचता हूं कि कैप्टन मोदी ने बहुत नेट प्रैक्टिस की है। उनकी नेट  प्रैक्टिस सुबह 6 बजे से शुरू होती है और काफी देर तक चलती है। वो आपसे उम्मीद करते हैं कि जब भी मौका मिले आप विकेट लें। अगर आपके पास एक खास बॉलर होता है और आप उस पर भरोसा कर सकते हैं तो आप उन्हें छूट दे सकते हैं। आप उन पर एक खास हालात को डील करने के लिए यकीन कर सकते हैं। इस तरह से मैं देखता हूं कि पीएम मोदी अपने बॉलर्स को कुछ हद तक आजादी देते हैं। किन मैं ये भी कहूंगा कि वो मुश्किल फैसलों पर निगरानी रखते हैं।"

एस जयशंकर ने आगे कहा, "बीते 2 साल की कोरोना महामारी को ही लें तो जैसा कि आप जानते है लॉकडाउन का फैसला बहुत मुश्किल फैसला था, लेकिन उस वक्त वो लिया जाना जरूरी था और अगर अब हम पीछे पलट कर देखें कि अगर वो फैसला नहीं लिया जाता तो क्या हो सकता था।"

भारत के ब्रिटेन से बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा, "यह इतिहास का स्विच हिटिंग है। भारत बहुत ही असामान्य स्थिति में है, एक बार फिर निर्णायक तौर से आगे की तरफ बढ़ते हुए परिवर्तनशील है जो कि बहुत से अन्य सभ्यतागत देश करने की स्थिति में नहीं हैं। एक क्रिकेट टीम की तरह, हम केवल घर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मैच जीतना चाहते हैं।"

विदेश मंत्री एस जयशंकर के क्रिकेट की भाषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम के तरीके को समझाने की खूब चर्चा हो रही है। 

Web Title: External Affairs Minister S Jaishankar praised PM Modi in the language of cricket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे