लाइव न्यूज़ :

पंजाब में कोविड प्रतिबंधों का 15 जून तक विस्तार, शाम छह बजे तक खुलेंगी दुकानें

By भाषा | Updated: June 7, 2021 20:25 IST

Open in App

चंडीगढ़, सात जून पंजाब सरकार ने सोमवार को प्रदेश में कोविड प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ाने की घोषणा की । हालांकि, दुकानों को शाम छह बजे तक खोलने की अनुमति समेत अन्य ढील दी गई है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि रात का कर्फ्यू —सोमवार से शनिवार तक — शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा, लेकिन रविवार को सप्ताहांत कर्फ्यू जारी रहेगा। इससे पहले प्रदेश में सप्ताहांत कर्फ्यू शनिवार और रविवार को होता था ।

सरकारी बयान के अनुसार प्रदेश में संक्रमण दर कम होकर 3.2 प्रतिशत पर आ गयी है और उपचाराधीन मामलों में भी कमी आयी है । बयान में कहा गया है कि प्रदेश में विवाह एवं अंतिम संस्कार में 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी।

कोविड समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आगमन के लिए प्रवेश प्रतिबंध (कोविड निगेटिव / टीकाकरण) को भी हटा दिया गया है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक दूरी तथा कोविड के उचित प्रोटोकाल का पालन करते हुये भर्ती परीक्षाओं की अनुमति दी गयी है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षाओं को तरजीह दी जायेगी ।

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के वास्ते खेल प्रशिक्षण के लिये भी अनुमति दी गयी है और खेल एवं युवा मामलों के विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के लिये कहा गया है, जिसका सख्ती के साथ पालन करना होगा ।

जिला प्रशासन गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सप्ताहांत समेत अन्य दिनों में स्थानीय स्थिति के आधार पर खोलने की अनुमति देने फैसला कर सकता है। सरकारी कार्यालयों के बारे में उन्होंने कहा कि संबंधित कार्यालय के प्रमुख उपस्थिति के बारे में निर्णय करेंगे लेकिन दूसरे रोगों से ग्रसित एवं दिव्यांग कर्मचारियों को इससे छूट दी जा सकती है, जिन्हें अधिक खतरा है । मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी कार्यालयों में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कामकाज होगा ।

सिंह ने बताया कि संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी रहने पर आने वाले हफ्तों में इसमें और ढील दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिम और रेस्त्रांओं को एक सप्ताह के बाद 50 फीसदी उपस्थिति एवं अन्य शर्तों के साथ खोला जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जिम एवं रेस्त्रां खोलने से पहले उनके मालिकों के लिये टीका लगवाना आवश्यक होगा। पंजाब सरकार ने कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सप्ताहांत के लॉकडाउन और रात के कर्फ्यू जैसे उपायों के अलावा अन्य व्यापक प्रतिबंध लगाए थे। राज्य सरकार ने इससे पहले कोविड प्रतिबंधों को दस जून तक बढ़ा दिया था।

इस बीच, मुख्यमंत्री ने पिछले एक साल से अधिक समय से कोविड महामारी के खिलाफ संघर्ष में असाधारण प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत का संज्ञान लेते हुए मेडिकल कॉलेज के फैकल्टियों की रद्द की गई छुट्टियों के बदले अर्जित अवकाश का पूरा लाभ देने की भी घोषणा की। सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य सरकार की सराहना के प्रतीक के रूप में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए अन्य प्रोत्साहनों का पता लगाने के लिए भी कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव