पंजाब में तेल टैंकर में विस्फोट, तीन लोगों की मौत

By भाषा | Published: November 13, 2020 10:46 PM2020-11-13T22:46:52+5:302020-11-13T22:46:52+5:30

Explosion in oil tanker in Punjab, three people dead | पंजाब में तेल टैंकर में विस्फोट, तीन लोगों की मौत

पंजाब में तेल टैंकर में विस्फोट, तीन लोगों की मौत

चंडीगढ़, 13 नवंबर पंजाब के मोहाली जिले के सरसेनी गांव के निकट शुक्रवार को सड़क किनारे स्थित भोजनालय के पास तेल के एक टैंकर में विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि धमाका डेरा अब्बासी में रामा ढाबा के निकट खड़े टैंकर में हुआ जब कुछ लोग उसमें से तेल चुराने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान जसविंदर (35), बबलू (20) और विक्रम (24) के रूप में हुई है। एक अन्य व्यक्ति का 80 प्रतिशत से अधिक शरीर झुलस गया है। उसका चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि तेल टैंकर का चालक भी झुलस गया है।

पुलिस ने कहा की तेल चोरी का पता लगाने के लिये इलाके के सभी ढाबों का निरीक्षण किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि उप संभागीय मजिस्ट्रेट को मामले की जांच का आदेश दिया गया है। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in oil tanker in Punjab, three people dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे