छत्तीसगढ़: सुकमा में बारूदी सुरंग में विस्फोट, CRPF का अधिकारी शहीद, सात जवान घायल

By भाषा | Published: November 29, 2020 08:30 AM2020-11-29T08:30:35+5:302020-11-29T11:12:15+5:30

छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है। हालांकि, इलाके में गोलीबारी की कोई सूचना नहीं है।

Explosion in landmine in Chhattisgarh, CRPF officer martyred, seven soldiers injured | छत्तीसगढ़: सुकमा में बारूदी सुरंग में विस्फोट, CRPF का अधिकारी शहीद, सात जवान घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ का जवान शहीद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsछत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग में विस्फोट से CRPF की 206 कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट नितिन पी भालेराव शहीदशनिवार देर शाम करीब 8.30 बजे ताड़मेटला गांव के जंगल में हुई घटना, गोलीबारी की खबर नहीं जवानों को हेलिकाप्टर से जंगल से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का सहायक कमांडेंट शहीद हो गया है तथा सात अन्य जवान घायल हो गए हैं।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने रविवार को बताया, ‘‘सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में सीआरपीएफ की 206 कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट नितिन पी भालेराव शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए। ’’

इससे पहले शनिवार देर रात पुलिस अधिकारियों ने इस घटना में पांच जवानों के घायल होने की जानकारी दी थी।

सुंदरराज ने बताया, ‘‘चिंतलनार क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। सुरक्षा बल के जवान शनिवार देर शाम करीब 8.30 बजे ताड़मेटला गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में सहायक कमांडेंट भालेराव समेत आठ लोग घायल हो गए थे।’’

उन्होंने बताया कि घटना के दौरान गोलीबारी होने की जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि शनिवार को घटना में पांच जवानों के घायल होने की जानकारी मिली थी। बाद में जानकारी मिली कि इस घटना में तीन अन्य जवान भी घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल जवानों को हेलिकाप्टर के माध्यम से जंगल से बाहर निकाला गया तथा उन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया।

सुंदरराज ने बताया कि घायलों में से सहायक कमांडेंट की मृत्यु हो गई है तथा सात अन्य घायल जवानों का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in landmine in Chhattisgarh, CRPF officer martyred, seven soldiers injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे