पटाखा निर्माण के दौरान विस्फोट, एक की मौत

By भाषा | Updated: May 20, 2021 14:47 IST2021-05-20T14:47:34+5:302021-05-20T14:47:34+5:30

Explosion during firecracker manufacture, one killed | पटाखा निर्माण के दौरान विस्फोट, एक की मौत

पटाखा निर्माण के दौरान विस्फोट, एक की मौत

एटा (उप्र)20 मई जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डेरा बंजारे के पास बनी एक दुकान में पटाखों के निर्माण के दौरान हुये विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप में घायल हो गया।

अलीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे सूचना मिली कि अलीगंज-मैनपुरी मार्ग पर एक पटाखे की फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी जिसमें दो युवक बुरी तरह से जल गये है।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की गाड़ी ने आग व बारूद के विस्फोट पर काबू पाया तब तक 45 वर्षीय राजबहादुर की मौके पर ही मौत चुकी थी तथा 32 वर्षीय वसीम गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कुमार ने बताया कि घायल युवक वसीम के पिता सफीक अंसारी के नाम पटाखा बनाने का लाइसेंस है, लाइसेंस की समयावधि की जांच की जा रही है और अभी इन पटाखों का निर्माण क्यों किया जा रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion during firecracker manufacture, one killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे