विशेषज्ञों ने शरीर की अंदरूनी स्वच्छता वाले रासायनिक उत्पादों के उपयोग को लेकर आगाह किया

By भाषा | Updated: March 7, 2021 21:00 IST2021-03-07T21:00:12+5:302021-03-07T21:00:12+5:30

Experts warn about the use of chemical products containing internal hygiene of the body | विशेषज्ञों ने शरीर की अंदरूनी स्वच्छता वाले रासायनिक उत्पादों के उपयोग को लेकर आगाह किया

विशेषज्ञों ने शरीर की अंदरूनी स्वच्छता वाले रासायनिक उत्पादों के उपयोग को लेकर आगाह किया

नयी दिल्ली, सात मार्च महिलाओं से शरीर के अंदरूनी अंगों की स्वच्छता को नजरअंदाज नहीं करने की अपील करते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने रासायनिक उत्पादों के उपयोग को लेकर आगाह किया है क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्वसंध्या पर विशेषज्ञों ने रविवार को सुझाव दिया कि इस तरह की स्वच्छता के लिए ऐसी प्राकृतिक सामग्री वाले उत्पादों का उपयोग करना बेहतर है, जिनमें जीवाणु (बैक्टीरिया) और कवक (फंगस) की रोकथाम के गुण हों।

दिल्ली के आयुर्वेद अस्पताल के आरपी पराशर ने एक बयान में कहा, '' महिलाओं को शरीर के अंदरूनी अंगों की स्वच्छता के लिए ऐसे उत्पादों का उपयोग करना चाहिए जो उनकी त्वचा के लिए उपयुक्त हों।''

एमिल फार्मा के कार्यकारी निदेशक संचित शर्मा ने कहा कि ज्यादातर मामलों में यह देखा गया है कि रासायनिक उत्पादों का महिलाओं के स्वास्थ्य पर वपरीत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में उत्पादों का उपयोग शरीर के अंदरूनी अंगों की स्वच्छता के लिए करने में कहीं और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Experts warn about the use of chemical products containing internal hygiene of the body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे