RBI गवर्नर ने कहा- पढ़ाई से ज्यादा महत्वपूर्ण है आपका अनुभव और जानकारी, 35-40 पहले की नहीं रह जाती उतनी प्रासंगिक
By भाषा | Updated: September 23, 2019 06:23 IST2019-09-23T06:23:37+5:302019-09-23T06:23:37+5:30
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने अपने दो पूर्ववर्तियों उर्जित पटेल और रघुराम राजन की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे ठीक पहले के दो गवर्नर और उनसे पहले के गवर्नर ने रिजर्व बैंक में अपना योगदान दिया है।

फाइल फोटो
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने उनके इतिहास का छात्र होने को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में रविवार को कहा कि नीतिनिर्माण में कई तरह की जटिलतायें सामने आतीं हैं जिनमें अकादमिक कम और अनुभव ज्यादा काम आता है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास इतिहास के छात्र रहे हैं। इसलिये कई बार लोग रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर उनकी क्षमता को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।
दास ने ऐसे ही एक सवाल का जवाब देते हुये रविवार को कहा कि अध्ययन की पृष्ठभूमि से महत्वपूर्ण व्यक्ति का अनुभव होता है। दास ने यहां एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में एक दर्शक द्वारा पूछे गये सवाल पर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि नीति निर्माण की प्रक्रिया में कई जटिल वास्तविकताएं शामिल हैं। ये वास्तविकताएं अकादमिक करियर से अधिक अनुभव से ताल्लुक रखती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जब नीति निर्माण की बात आती है तब यह उतना प्रासंगिक नहीं रह जाता कि आपने 35-40 साल पहले किस विषय विशेष की पढ़ाई की।’’ दास ने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से जो चीज अधिक मायने रखती है, वह है आपकी सजगता, अर्थव्यवस्था में जो कुछ चल रहा है उस पर आपकी पकड़ और जानकारी तथा पूरे पेशेवर करियर में आपका अनुभव कितना रहा है।’’
सरकार के साथ मतभेद के बाद ऊर्जित पटेल ने पिछले साल दिसंबर में अचानक रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद दास को गवर्नर बनाया गया। उर्जित पटेल से पहले प्रख्यात अर्थशास्त्री रघुराम राजन रिजर्व बैंक के गवर्नर थे। पटेल और राजन दोनों का अर्थशास्त्र में पढ़ाई का उत्कृष्ट रिकार्ड रहा है।
मौद्रिक अर्थशास्त्र को लेकर पटेल के कई शोधपत्र दुनिया भर के विश्वविद्यालयों से प्रकाशित हो चुके हैं। राजन 2008 के आर्थिक संकट का पूर्वानुमान लगाने को लेकर प्रसिद्ध हैं। इसके उलट दास ने सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास की पढ़ाई की है। इसके बाद वह सिविल सेवा में चले गये। मई 2017 में वह आर्थिक मामलों के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए। गवर्नर बनाये जाते समय वह 15वें वित्त आयोग के सदस्य थे।
दास ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘अमेरिका के फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पोवेल राजनीति शास्त्र से पढ़े हैं, यूरोपीय केंद्रीय बैंक की भावी प्रमुख एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की अध्यक्ष क्रिस्टीन लगार्ड ने कानून की पढ़ाई की है और बैंक ऑफ जापान के प्रमुख हारुहीको कुरोदा सिविल सेवा पृष्ठभूमि से हैं।’’
दास ने अपने दो पूर्ववर्तियों पटेल और राजन की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे ठीक पहले के दो गवर्नर और उनसे पहले के गवर्नर ने रिजर्व बैंक में अपना योगदान दिया है। रिजर्व बैंक और देश इतने सालों में कई शानदार गवर्नर पाकर भाग्यशाली रहा है।’’