वरिष्ठ अधिकारी की मंजूरी के बाद होगी विमान के मंहगे कलपूर्जों की खरीद: एअर इंडिया

By भाषा | Updated: October 17, 2021 12:37 IST2021-10-17T12:37:33+5:302021-10-17T12:37:33+5:30

Expensive aircraft parts will be procured after senior official's approval: Air India | वरिष्ठ अधिकारी की मंजूरी के बाद होगी विमान के मंहगे कलपूर्जों की खरीद: एअर इंडिया

वरिष्ठ अधिकारी की मंजूरी के बाद होगी विमान के मंहगे कलपूर्जों की खरीद: एअर इंडिया

(दीपक पटेल)

नयी दिल्ली,17 अक्टूबर एअर इंडिया ने रविवार को कहा कि विमान के दस लाख रुपये से अधिक मूल्य वाले नए कलपुर्जों और पांच लाख रुपये से अधिक मूल्य वाले ऐसे कलपुर्जे जिनकी विमान में जरूरत नहीं होती की खरीद निदेशक वित्त अथवा कार्यकारी निदेशक वित्त की मंजूरी के बाद ही की जाएगी।

एयरलाइन ने एक आदेश में कहा कि अगर विमान के किसी कलपुर्जे की मरम्मत में 10 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आना है तो इसके लिए भी पहले कार्यकारी निदेशक, अभियांत्रिकी से मंजूरी लेनी होगी। यह आदेश एअर इंडिया के निदेशक (वित्त) विनोद हेजमादी द्वारा तब जारी किया गया जब नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने कहा कि एयरलाइन के विनिवेश की कवायद अगले 10 सप्ताह के भीतर पूरी होने की संभावना है और तब तक केवल आवश्यक राजस्व और पूंजीगत व्यय ही किया जाना चाहिए।

बंसल एअर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का प्रभार भी संभाल रहे हैं।

एयरलाइन की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ‘‘विमान के नए कलपुर्जों और गैर विमान कलपुर्जों जिनकी खरीद लागत दस लाख रुपये से अधिक है, उन्हें खरीदने से पहले निदेशक वित्त अथवा कार्यकारी निदेशक वित्त से मंजूरी लेनी होगी।’’

‘पीटीआई-भाषा’ ने आदेश की प्रति देखी है, जिसमें कहा गया है,‘‘अन्य सभी अनुबंध जिनका मूल्य दस लाख रुपये से कम है, उन्हें क्षेत्रीय एमएम(मैटीरियल्स मैनेजमेंट) की मंजूरी से जारी किया जाएगा।’’

गौरतलब है कि आठ अक्टूबर को सरकार ने घोषणा की कि टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने 18,000 करोड़ रुपये की पेशकश करके कर्ज में डूबी एअर इंडिया का अधिग्रहण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Expensive aircraft parts will be procured after senior official's approval: Air India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे