एनसीसी की नयी जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित हूं : महिंद्रा

By भाषा | Updated: September 18, 2021 14:37 IST2021-09-18T14:37:43+5:302021-09-18T14:37:43+5:30

Excited about the new responsibility of NCC: Mahindra | एनसीसी की नयी जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित हूं : महिंद्रा

एनसीसी की नयी जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित हूं : महिंद्रा

नयी दिल्ली, 18 सितंबर अग्रणी उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा है कि वह राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को और भी प्रासंगिक बनाने के लिए उसकी व्यापक समीक्षा करने के कार्यभार को लेकर उत्साहित हैं।

रक्षा मंत्रालय ने एनसीसी को अधिक प्रासंगिक बनाने के उद्देश्य से उसकी व्यापक समीक्षा करने के लिए 15 सदस्यीय समिति गठित की है जिसमें महिंद्रा का नाम भी शामिल है।

महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस जिम्मेदारी के लिए उत्साहित हूं। क्योंकि मेरा स्कूल लॉरेंस, लवडेल इस कार्यक्रम का सक्रिय भागीदार है और मैं एयर विंग में था। मैं अब भी वायु सेना के इस संस्करण का इस्तेमाल कर सलाम करता हूं।’’

इस संगठन को खत्म करने की मांग करने वाले एक ट्वीट का जवाब देते हुए महिंद्रा ने कहा, ‘‘मुझे यकीन नहीं है कि इस तरह के कठोर निष्कर्ष की जरूरत है और मैं इस पर सभी के सुझावों का स्वागत करूंगा कि एनसीसी को आज के दौर और जरूरतों के मुताबिक कैसे अपनाया जाए।’’

पूर्व सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली इस समिति में महेंद्र सिंह धोनी, कर्नल (सेवानिवृत्त) राज्यवर्धन सिंह राठौर, राज्यसभा सदस्य विनय सहस्त्रबुद्धे, वित्त मंत्रालय में प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल, जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर, एसएनडीटी वुमेंस यूनिवर्सिटी की पूर्व कुलपति वसुधा कामत, भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन सचिव मुकुल कांतिकार, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) आलोक राज, एसईएस इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा और डेटाबुक के सीईओ आनंद शाह शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Excited about the new responsibility of NCC: Mahindra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे