अवैध रूप से शराब बनाने के मामले में आबकारी निरीक्षक निलंबित

By भाषा | Updated: July 28, 2021 11:55 IST2021-07-28T11:55:08+5:302021-07-28T11:55:08+5:30

Excise inspector suspended for making liquor illegally | अवैध रूप से शराब बनाने के मामले में आबकारी निरीक्षक निलंबित

अवैध रूप से शराब बनाने के मामले में आबकारी निरीक्षक निलंबित

बलिया (उत्तर प्रदेश), 28 जुलाई बलिया जिले में एक मकान में अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद आबकारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने बलिया क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक नंद लाल चौरसिया को मंगलवार को निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में उन्हें प्रयागराज के आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के अमृतपाली मोहल्ले में सरकारी ‘बीयर’ की दुकान व सहसपाली में एक मकान में अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद आबकारी निरीक्षक के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने पिछली 30 जून को बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के अमृतपाली मोहल्ले में सरकारी बीयर की दुकान व सहसपाली में एक मकान में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था तथा मौके से 50 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की थी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Excise inspector suspended for making liquor illegally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे