मध्य प्रदेश के स्कूलों में हर शनिवार विद्यार्थी करेंगे संविधान की प्रस्तावना का पाठ

By भाषा | Updated: January 23, 2020 17:42 IST2020-01-23T17:38:59+5:302020-01-23T17:42:08+5:30

महाराष्ट्र सरकार ने भी 26 जनवरी से हर दिन सुबह की प्रार्थना सभा के बाद स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना के पाठ को अनिवार्य कर दिया है। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना से संबंधित आदेश को प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।

Every Saturday, students in Madhya Pradesh schools will read the text of the Preamble of the Constitution | मध्य प्रदेश के स्कूलों में हर शनिवार विद्यार्थी करेंगे संविधान की प्रस्तावना का पाठ

मध्य प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में 26 जनवरी से संविधान प्रस्तावना पढ़ना अनिवार्य किया।

Highlightsमध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में 26 जनवरी से संविधान प्रस्तावना आदेश दिया है। राज्य सराकार ये आदेश देश के कई हिस्सों में जारी प्रदर्शन के बीच आया है।

मध्यप्रदेश के स्कूलों में सभाओं के दौरान विद्यार्थी सप्ताह में एक बार हर शनिवार को संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे। सरकार का यह कदम ऐसे समय आया है जब सीएए और एनआरसी के समर्थन व विरोध में देश-प्रदेश में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने भी 26 जनवरी से हर दिन सुबह की प्रार्थना सभा के बाद स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना के पाठ को अनिवार्य कर दिया है। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना से संबंधित आदेश को प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में प्रधान अध्यापक या शिक्षक के मार्गदर्शन में विद्यार्थी हर शनिवार को प्रार्थना सभा के बाद संविधान की प्रस्तावना का पाठ करेंगे। इसी प्रकार उच्च और उच्चतर माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थी बाल सभा के दौरान प्राचार्यों के निर्देशन में हर शनिवार को संविधान की प्रस्तावना का पाठ करेंगे। 

Web Title: Every Saturday, students in Madhya Pradesh schools will read the text of the Preamble of the Constitution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे