लाइव न्यूज़ :

शाम तक के मुख्य समाचार: यूपी में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, 36 घायल, देश में कोरोना से 2752 लोगों की मौत 

By भाषा | Updated: May 16, 2020 18:48 IST

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है।

Open in App
ठळक मुद्देदक्षिण कोरिया में क्लबों से जुड़े संक्रमण के 162 मामलों की पुष्टि सियोल, दक्षिण कोरिया के घनी आबादी वाले सियोल में क्लबों से जुड़े संक्रमण के 162 मामलों की पुष्टि हुई है।पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने नीलामी के लिए रखे बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के बल्ले को 20,000 डॉलर में खरीदा है। 

उप्र में भीषण सड़क दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत, 36 अन्य घायल, मुआवजे की घोषणा

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार सुबह ट्रक और एक डीसीएम मेटाडोर (ट्रक से छोटा वाहन) की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 36 अन्य मजदूर घायल हो गये। इन दोनों वाहनों में ज्यादातर पश्चिम बंगाल और झारखंड के मजदूर सवार थे। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 14 मजदूरों को इटावा जिले के सैफई स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कुछ श्रमिक दिल्ली से आ रहे थे और औरैया कानपुर देहात राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के पास सुबह तीन से साढ़े तीन बजे के बीच चाय पीने के लिये रुके थे तभी यह हादसा हुआ । यह हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन पलट कर नजदीक के एक गड्ढे में जा गिरे।

उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने सड़क हादसे में प्रवासी श्रमिकों की मौत पर शोक प्रकट किया

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। नायडू ने कहा कि वह लोगों की मौत की खबर से ‘‘अत्यंत दुखी’’ हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

कोविड-19 : देश में 2,752 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 85,940 हुई

देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,752 हो गई और संक्रमितों की संख्या 85,940 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में 103 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई और संक्रमण के 3,970 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 53,035 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 30,152 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 35.08 प्रतिशत मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।’’ कुल संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। शुक्रवार सुबह से लेकर अब तक 103 लोगों की मौत हुई है। इनमें 49 लोगों की महाराष्ट्र में, 20 की गुजरात में, 10 की पश्चिम बंगाल में, आठ की दिल्ली में, सात की उत्तर प्रदेश में, पांच की तमिलनाडु में, दो की मध्य प्रदेश में और एक-एक व्यक्ति की मौत कर्नाटक तथा हिमाचल प्रदेश में हुई है।

सीआरपीएफ के जवान ने पत्नी, बच्चों की हत्या के बाद की आत्महत्या

प्रयागराज जिले के गंगापार पड़िला स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में शनिवार को एक आरक्षी चालक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने संवाददाताओं को बताया कि सीआरपीएफ में आरक्षी चालक विनोद कुमार यादव ने शुक्रवार सुबह अपने घर को भीतर से बंद कर लिया और गोली मारकर पत्नी विमला यादव (36), बेटे संदीप (15) और बेटी सिमरन (12) की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि यादव ने इसके बाद खुद भी फांसी लगा ली। मौके पर मिली रिवाल्वर प्रथम दृष्टया लाइसेंसी रिवाल्वर प्रतीत होती है और वहां से कई खोखे मिले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद घटना की वजह साफ हो सकेगी। पंकज ने बताया कि फारेंसिक प्रमाण जुटाए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है साथ ही मृतकों के परिजन से जानकारी ली जा रही है।

सीआरपीएफ के जवान ने पत्नी, बच्चों की हत्या के बाद की आत्महत्या

प्रयागराज जिले के गंगापार पड़िला स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में शनिवार को एक आरक्षी चालक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने संवाददाताओं को बताया कि सीआरपीएफ में आरक्षी चालक विनोद कुमार यादव ने शुक्रवार सुबह अपने घर को भीतर से बंद कर लिया और गोली मारकर पत्नी विमला यादव (36), बेटे संदीप (15) और बेटी सिमरन (12) की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि यादव ने इसके बाद खुद भी फांसी लगा ली। मौके पर मिली रिवाल्वर प्रथम दृष्टया लाइसेंसी रिवाल्वर प्रतीत होती है और वहां से कई खोखे मिले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद घटना की वजह साफ हो सकेगी। पंकज ने बताया कि फारेंसिक प्रमाण जुटाए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है साथ ही मृतकों के परिजन से जानकारी ली जा रही है।

अन्य बड़ी खबरें

- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि अमेरिका कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए तथा ‘‘अदृश्य शत्रु’’ से लड़ाई में मदद के लिए भारत को बड़ी संख्या में वेंटिलेटर देगा।- दक्षिण कोरिया में क्लबों से जुड़े संक्रमण के 162 मामलों की पुष्टि सियोल, दक्षिण कोरिया के घनी आबादी वाले सियोल में क्लबों से जुड़े संक्रमण के 162 मामलों की पुष्टि हुई है।- पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ जवाबदेही अदालत में भ्रष्टाचार के दो और मामले दायर करने की मंजूरी दी है।- तेल खनन से लेकर रोजमर्रा के सामानों के खुदरा कारोबार में लगी निजी क्षेत्र की विशाल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) का राइट्स शेयर का निर्गम 20 मई को खुलेगा।- पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने नीलामी के लिए रखे बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के बल्ले को 20,000 डॉलर में खरीदा है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपने पांच बच्चों के साथ फांसी के फंदे से झूल गया अमरनाथ राम, तीन की मौत, दो की बच गई जान

भारतMaharashtra Local Body Elections 2026 Dates Announced: 29 निकाय, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता, 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना

भारत‘ये घटियापन माफी के लायक नहीं’: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की, वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा, WATCH

भारतनिकाय चुनावों में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अजित पवार से दोस्ताना मुकाबला

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर आपकी क्या प्राथमिकता होगी?, नितिन नबीन ने खास बातचीत की