सीएम नीतीश कुमार को बोले प्रशांत किशोर- उत्तराधिकारी बनाएं या मेरे लिए कुर्सी करे खाली...आपके लिए काम नहीं करूंगा

By भाषा | Published: October 6, 2022 07:58 AM2022-10-06T07:58:48+5:302022-10-06T08:10:46+5:30

मामले में बोलते हुए प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि चाहे उन्हें उत्तराधिकारी बनाया जाए या उनके लिए सीएम खुद अपनी कुर्सी को खाली कर दें। वे उनके लिए काम नहीं करेंगे।

Even if Bihar cm Nitish kumar vacates chief minister chair will not work for him Prashant Kishor | सीएम नीतीश कुमार को बोले प्रशांत किशोर- उत्तराधिकारी बनाएं या मेरे लिए कुर्सी करे खाली...आपके लिए काम नहीं करूंगा

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsप्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वो उन्हें कुछ भी लालच दें पर वे उनके साथ काम नहीं करेंगे।प्रशांत किशोर ने भी यह भी कहा कि जनता से वादा करने के बाद वे पीछे हटने वाले नहीं है।

पटना: चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला जारी रखते हुए बुधवार को कहा कि चाहे नीतीश कुमार उन्हें उत्तराधिकारी बनाएं या उनके लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दें, लेकिन वह जदयू सुप्रीमो के लिए काम नहीं करेंगे। 

आपको बता दें कि किशोर ने मंगलवार को दावा किया था कि उन्होंने कुमार द्वारा जदयू का ‘‘नेतृत्व’’ करने के हालिया अनुरोध को ठुकरा दिया था। 

आप तो हमारे उत्तराधिकारी हैं, यह सब क्यों कर रहे हैं-प्रशांत को बोले सीएम नीतीश कुमार

प्रशांत किशोर ने ‘जन सुराज अभियान’ के तहत बिहार की अपनी 3500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा के तहत पश्चिम चंपारण जिले के जमुनिया गांव में एक सभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है, ‘‘10-15 दिन पहले मीडिया में खबर आई थी। नीतीश जी अपने घर बुलाए थे और बोले, अरे भाई आप तो हमारे उत्तराधिकारी हैं, यह सब क्यों कर रहे हैं। आइए हमारे साथ, हमारे पार्टी के नेता बन जाइए। उनकी बात सुनी, बहुत लोगों ने हमें गाली लिखकर भेजी कि क्यों इनसे मिलने गए। 

चाहे उत्तराधिकारी बनाएं या फिर कुर्सी करें खाली...मैं नहीं आउंगा- प्रशांत किशोर 

सीएम नीतीश कुमार से मिलने क्यों गए थे, इस पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश जी से मिलने इसलिए गए थे कि मिलकर उनको ये बता सकें कि कितना भी बड़ा प्रलोभन दीजिएगा, जनता से एक बार जो वादा कर दिए हैं उससे पीछे नहीं हटेंगे। पीछे नहीं हटने वाले हैं, उत्तराधिकारी बनाएं या कुर्सी खाली कीजिए, उससे कोई मतलब नहीं।"

2018 में पार्टी में शामिल होने के बाद ही पार्टी से निकाल दिया था

आपको बता दें कि 45 साल के किशोर को सीएम नीतीश कुमार ने 2018 में जदयू में शामिल किया था और कुछ ही हफ्तों में उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत कर दिया गया था। हालांकि, संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) विवाद को लेकर कुमार के साथ तकरार के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। 

Web Title: Even if Bihar cm Nitish kumar vacates chief minister chair will not work for him Prashant Kishor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे