यूपी: राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अवध एक्सप्रेस के 4 यात्रियों की मौत, आधा दर्जन घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 10, 2019 10:12 AM2019-06-10T10:12:18+5:302019-06-10T10:12:18+5:30

बताया जा रहा है कि अवध एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे लोग ट्रैक पर खड़े थे। इसी बीच राजधानी एक्सप्रेस अपनी गति में आ गई और इन्हें खुद को बचाने का मौका नहीं मिला।

Etawah: 4 persons killed & 6 injured after being hit by Kanpur-Delhi Rajdhani Express Balrai station | यूपी: राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अवध एक्सप्रेस के 4 यात्रियों की मौत, आधा दर्जन घायल

राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsअवध एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे कुछ यात्री ट्रैक पर खड़े थे, इसी दौरान घटना हुईयूपी के इटावा के पास बलरई रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के इटावा के पास सोमवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की  मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा इटावा-दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर बलरई रेलवे स्टेशन पर हुआ। इस घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की भी खबर है। दरअसल, अवध को लूपलाइन पर खड़ा कराकर कानपुर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस को पास कराया जा रहा था।

इसी दौरान ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि अवध एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे लोग ट्रैक पर खड़े थे। इसी बीच राजधानी एक्सप्रेस अपनी गति में आ गई और इन्हें खुद को बचाने का मौका नहीं मिला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बलरई रेलवे स्टेशन पर जब अवध एक्सप्रेस ट्रेन रुकी, तो गर्मी से परेशान कई यात्री इससे उतरकर रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गये थे। इसी बीच राजधानी ट्रेन वहां से गुजरी और ये इसकी चपेट में आ गये।


Web Title: Etawah: 4 persons killed & 6 injured after being hit by Kanpur-Delhi Rajdhani Express Balrai station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे