‘ईओएस-03’ उपग्रह बृहस्पतिवार को होगा प्रक्षेपित, प्राकृतिक आपदा की निगरानी में मिलेगी मदद

By भाषा | Updated: August 12, 2021 01:14 IST2021-08-12T01:14:22+5:302021-08-12T01:14:22+5:30

'EOS-03' satellite will be launched on Thursday, will help in monitoring natural disaster | ‘ईओएस-03’ उपग्रह बृहस्पतिवार को होगा प्रक्षेपित, प्राकृतिक आपदा की निगरानी में मिलेगी मदद

‘ईओएस-03’ उपग्रह बृहस्पतिवार को होगा प्रक्षेपित, प्राकृतिक आपदा की निगरानी में मिलेगी मदद

नयी दिल्ली, 11 अगस्त केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पृथ्वी की निगरानी करने वाले उपग्रह ‘ईओएस-03’ को बृहस्पतिवार सुबह प्रक्षेपित किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (ईओएस) की मुख्य विशेषता यह है कि यह चिन्हित किये गए किसी बड़े क्षेत्र क्षेत्र की वास्तविक समय की छवियां लगातार अंतराल पर भेजता रहेगा।

उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ किसी भी तरह की अल्पकालिक घटनाओं की त्वरित निगरानी में मदद करेगा।

यह उपग्रह कृषि, वानिकी, जल निकायों के साथ-साथ आपदा चेतावनी, चक्रवात निगरानी, बादल फटने या आंधी-तूफान की निगरानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रयोग लाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देगा।

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे परीक्षण स्थल से इस उपग्रह को प्रक्षेपित किया जाएगा। सिंह ने कहा है कि इसे जीएसएलवी (भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान)-एफ10 द्वारा जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा। इसके बाद उपग्रह अपने ऑन-बोर्ड प्रपल्शन प्रणाली का इस्तेमाल करके भूस्थिर कक्षा में पहुंच जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'EOS-03' satellite will be launched on Thursday, will help in monitoring natural disaster

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे