उत्तर प्रदेश में माहौल सत्तारूढ़ दल के खिलाफ: केजरीवाल

By भाषा | Updated: December 2, 2021 01:12 IST2021-12-02T01:12:47+5:302021-12-02T01:12:47+5:30

Environment in Uttar Pradesh against ruling party: Kejriwal | उत्तर प्रदेश में माहौल सत्तारूढ़ दल के खिलाफ: केजरीवाल

उत्तर प्रदेश में माहौल सत्तारूढ़ दल के खिलाफ: केजरीवाल

नयी दिल्ली, एक दिसंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ माहौल है और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव राज्य में सरकार बना सकते हैं।

यहां एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) व समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है

उन्होंने कहा कि गठबंधन के पहलू पर जो कुछ भी होगा, उसमें लोगों की मर्जी होगी।

यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में कौन सरकार बना सकता है, केजरीवाल ने कहा कि जनता जिसे भी चुनेगी उस राज्य में वह सरकार बनाएगा।

केजरीवाल ने कहा, “ जनता मालिक है और जिसे भी मौका देगी वह उत्तर प्रदेश में सरकार चलाएगा। लेकिन मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में माहौल मौजूदा (भाजपा) सरकार के बिल्कुल खिलाफ है। उनके प्रतिद्वंद्वी अखिलेश (यादव सत्ता में) आ सकते हैं।”

वह चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य को लेकर उनके आकलन के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। ।

पंजाब में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि पार्टी वहां चुनाव से पहले इसकी घोषणा करेगी।

पंजाब में भी अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Environment in Uttar Pradesh against ruling party: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे