पर्यावरण रक्षकों को हर रोज उस काम के लिए ठेस पहुचाई जाती हैं, जो सबकी रक्षा करेगा: दिशा रवि

By भाषा | Updated: October 9, 2021 22:32 IST2021-10-09T22:32:23+5:302021-10-09T22:32:23+5:30

Environment defenders are hurt everyday for doing that work which will protect everyone: Disha Ravi | पर्यावरण रक्षकों को हर रोज उस काम के लिए ठेस पहुचाई जाती हैं, जो सबकी रक्षा करेगा: दिशा रवि

पर्यावरण रक्षकों को हर रोज उस काम के लिए ठेस पहुचाई जाती हैं, जो सबकी रक्षा करेगा: दिशा रवि

, नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि ने शनिवार को कहा कि स्वदेशी लोगों, आदिवासियों और पर्यावरण रक्षकों को हर दिन उसी काम के लिए ठेस पहुंचाई जाती है, जो सभी की रक्षा करेगा।

दिशा रवि (22) को फरवरी में किसान विरोध पर एक 'टूलकिट' के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जिसे ग्रेटा थनबर्ग ने ट्विटर पर साझा किया था।

‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में चर्चा के दौरान दिशा ने कहा, ‘‘बस तथ्य यह है कि स्वदेशी लोगों, आदिवासियों, पर्यावरण रक्षकों को उस काम को करने के लिए हर दिन ठेस पहुंचाई जाती है, जो हम सभी की रक्षा करेगा, यह मुझे चिंतित करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक उदाहरण हिदमे मार्कराम हैं, जो एक आदिवासी महिला हैं। उन्हें इस साल महिला दिवस पर कोयला खदानों के खिलाफ विरोध करने पर गिरफ्तार किया गया था, जिसे हम सभी जानते हैं कि जो कई कारणों से हमारे लिए बुरा है।’’

खबरों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पुलिस ने 30 वर्षीय मार्कराम को प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) का सदस्य होने के आरोप में दंतेवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया था।

दिशा ने कहा कि वह पर्यावरण संरक्षण में शामिल हुईं क्योंकि उनके दादा-दादी, किसान थे और उन्हें पानी के संकट से जूझना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Environment defenders are hurt everyday for doing that work which will protect everyone: Disha Ravi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे