तय समय और पारदर्शी तरीके से सभी के लिए नि:शुल्क वैक्सीन सुनिश्चित करें प्रधानमंत्री : ममता

By भाषा | Updated: May 5, 2021 15:53 IST2021-05-05T15:53:07+5:302021-05-05T15:53:07+5:30

Ensure free vaccine for everyone in a fixed time and transparent manner: PM: Mamta | तय समय और पारदर्शी तरीके से सभी के लिए नि:शुल्क वैक्सीन सुनिश्चित करें प्रधानमंत्री : ममता

तय समय और पारदर्शी तरीके से सभी के लिए नि:शुल्क वैक्सीन सुनिश्चित करें प्रधानमंत्री : ममता

कोलकाता पांच मई विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बूते लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर तय समय के भीतर सभी लोगों के लिए नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

बनर्जी ने पत्र में पश्चिम बंगाल में ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए इसे लेकर चिंता व्यक्त की और मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की जरुरत पर बल दिया है।

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने पत्र में कहा, ‘‘ कोरोना महामारी के मौजूदा संकट की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, मैं आपसे अनुरोध करना चाहती हूं कि तय समय के भीतर पारदर्शी तरीके से सभी लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए। ’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मौजूदा समय में मांग के अनुरूप वैक्सीन की उपलब्धता काफी कम है इसलिए केन्द्र सरकार के 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के फैसले को लागू करना असंभव प्रतीत होता दिखाई दे रहा है। वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति को सुनिश्चित करना सबसे प्रमुख मुद्दा है जिसका समाधान किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ensure free vaccine for everyone in a fixed time and transparent manner: PM: Mamta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे