जाकिर नाइक के खिलाफ ईडी ने मुंबई में आरोपपत्र दाखिल किया, 50 करोड़ की संपत्ति भी जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2019 06:38 PM2019-05-02T18:38:56+5:302019-05-02T18:38:56+5:30

Enforcement Directorate has attached total properties of Zakir Naik worth Rs 50.46 crore. | जाकिर नाइक के खिलाफ ईडी ने मुंबई में आरोपपत्र दाखिल किया, 50 करोड़ की संपत्ति भी जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विवादों में रहे इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक को लेकर आरोपपत्र दाखिल किया।

Highlightsईडी ने जाकिर नाइक और अन्य के खिलाफ 22 दिसंबर 2016 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिकायत दर्ज की थी। इसके साथ ही ईडी ने 193.06 करोड़ रुपये की आपराधिक संपत्ति की पहचान भी की है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विवादों में रहे इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक और अन्य के खिलाफ धन शोधन के आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार को अपना आरोपपत्र दाखिल किया। ईडी ने मुंबई में एक विशेष अदालत में धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अभियोजन की शिकायत दायर की। इसके साथ ही ईडी ने 193.06 करोड़ रुपये की आपराधिक संपत्ति की पहचान भी की है। ईडी ने नाइक की कुल 50 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की है।


बता दें कि ईडी ने जाकिर नाइक और अन्य के खिलाफ 22 दिसंबर 2016 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में ईडी का यह दूसरा आरोपपत्र है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने 2016 में नाइक पर मामला दर्ज किया था। इससे पहले इसी साल 22 मार्च को ईडी ने नाइक की मनी लॉन्ड्रिंग और फंड ट्रांसफर मामले में मदद करने के आरोप में नजमुद्दीन साथक को गिरफ्तार किया था। 19 जनवरी को ईडी ने नाइक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के सिलसिले में उसकी 16.40 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क कर दी थी। 

Web Title: Enforcement Directorate has attached total properties of Zakir Naik worth Rs 50.46 crore.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे