अनिल देशमुख की याचिका पर ED ने दाखिल किया जवाब, अस्पताल में भर्ती कराने के आवेदन का किया विरोध

By मनाली रस्तोगी | Published: May 9, 2022 12:27 PM2022-05-09T12:27:11+5:302022-05-09T12:28:07+5:30

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जवाब दाखिल किया है। ईडी ने देशमुख के इलाज व सर्जरी के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के उनके आवेदन का विरोध किया है।

Enforcement Directorate filed a reply Anil Deshmukh's plea | अनिल देशमुख की याचिका पर ED ने दाखिल किया जवाब, अस्पताल में भर्ती कराने के आवेदन का किया विरोध

अनिल देशमुख की याचिका पर ED ने दाखिल किया जवाब, अस्पताल में भर्ती कराने के आवेदन का किया विरोध

Highlightsईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की याचिका पर जवाब दाखिल किया है। देशमुख के इलाज व सर्जरी के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के उनके आवेदन का ईडी ने विरोध किया।

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की याचिका पर जवाब दाखिल किया है और इलाज व सर्जरी के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के उनके आवेदन का विरोध किया है। बता दें कि धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता देशमुख वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। 

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री देशमुख ने मुंबई के कुछ चुनिंदा पुलिस अधिकारियों को रेस्तरां और बार से प्रति माह 100 करोड़ रुपए वसूलने के लिए कहा था। देशमुख ने आरोपों से इनकार किया था हालांकि उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था। सीबीआई ने शुरुआती जांच के बाद देशमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

Web Title: Enforcement Directorate filed a reply Anil Deshmukh's plea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे