पीएनबी धोखाधड़ी : मेहुल चौकसी को झटका, ईडी ने 24.77 करोड़ की संपत्ति कुर्क की, अब तक 2,534.70 Crore जब्त

By भाषा | Published: July 11, 2019 07:31 PM2019-07-11T19:31:26+5:302019-07-11T19:31:26+5:30

एजेंसी ने कहा, कुर्क की गई संपत्तियों में दुबई की तीन व्यावसायिक संपत्तियां, एक मर्सिडिज बेंज कार और देश तथा विदेश में स्थित सावधि जमा के कई खाते शामिल हैं। उसने बताया कि कुल 24.77 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गयी है।

Enforcement Directorate (ED) has provisionally attached immovable properties, valuables, vehicle, bank account having total value of Rs. 24.77 cror | पीएनबी धोखाधड़ी : मेहुल चौकसी को झटका, ईडी ने 24.77 करोड़ की संपत्ति कुर्क की, अब तक 2,534.70 Crore जब्त

यह अपराध कुल 6,097.73 करोड़ रुपये संपत्ति का है जिसमें से ईडी अभी तक 2,534.70 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

Highlightsधन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के तहत इस संबंध में एक प्रोविजनल आदेश जारी किया गया था।बैंक धोखाधड़ी के मामले में ईडी और अन्य एजेंसियां चौकसी, हीरा व्यापारी नीरव मोदी और अन्य की जांच कर रही हैं। 

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को बताया कि उसने 13,000 करोड़ रुपये के पीएनबी लोन घोटाला और धन शोधन मामले में आरोपी और भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी की भारत और विदेशों में स्थित 24.77 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

एजेंसी ने कहा, कुर्क की गई संपत्तियों में दुबई की तीन व्यावसायिक संपत्तियां, एक मर्सिडिज बेंज कार और देश तथा विदेश में स्थित सावधि जमा के कई खाते शामिल हैं। उसने बताया कि कुल 24.77 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गयी है।


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जारी बयान के अनुसार, धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के तहत इस संबंध में एक प्रोविजनल आदेश जारी किया गया था। यह अपराध कुल 6,097.73 करोड़ रुपये संपत्ति का है जिसमें से ईडी अभी तक 2,534.70 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

बैंक धोखाधड़ी के मामले में ईडी और अन्य एजेंसियां चौकसी, हीरा व्यापारी नीरव मोदी और अन्य की जांच कर रही हैं। 

Web Title: Enforcement Directorate (ED) has provisionally attached immovable properties, valuables, vehicle, bank account having total value of Rs. 24.77 cror

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे