शोपियां एनकाउंटरः सुरक्षा बलों ने पहले दी ये वार्निंग, नहीं माने तो ढेर कर दिए पांच खूंखार आतंकी

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 6, 2018 12:17 PM2018-05-06T12:17:03+5:302018-05-06T12:17:03+5:30

जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद के मुताबिक एनकाउंटर खत्म हो चुका है। अभी तक पांच आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

Encounter concluded at Shopian, 5 bodies of terrorists recovered: top updates | शोपियां एनकाउंटरः सुरक्षा बलों ने पहले दी ये वार्निंग, नहीं माने तो ढेर कर दिए पांच खूंखार आतंकी

शोपियां एनकाउंटरः सुरक्षा बलों ने पहले दी ये वार्निंग, नहीं माने तो ढेर कर दिए पांच खूंखार आतंकी

श्रीनगर, 06 मईः शोपियां के जैनापुरा इलाके में बडीगाम गांव में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। 'ऑपरेशन ऑलआउट' के तहत रविवार को सुरक्षा बलों ने पांच खूंखार आतंकियों को मार गिराया। इसमें हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी सद्दाम पाडर भी शामिल है। इसी के साथ माना जा रहा है कि घाटी में बुरहान वानी गैंग का खात्मा हो गया है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंज कमांडेंट लंबोचा सिंह समेत चार जवान भी घायल हुए हैं। जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद के मुताबिक एनकाउंटर खत्म हो चुका है। अभी तक पांच आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः- श्रीनगर के चट्टाबाल में सेना को मिली बड़ी सफलता, तीनों आतंकियों को मार गिराया

आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने से पहले शोपियां के एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा ने सरेंडर करने के लिए कहा था। एसएसपी ने एएनआई को बताया, 'हमने आतंकियों से सरेंडर करने की अपील की थी। लेकिन आतंकियों ने गोली चला दी।' एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें एसएसपी आतंकियों से गोली-बारी बंद करके सरेंडर करने की बात बोल रहे हैं। देखिए वीडियो...


इन आतंकियों के शव बरामदः-

1. सद्दाम पाडर (बुरहान वानी ब्रिगेड का सदस्य)

2. डॉक्टर मुहम्मद रफी भट्ट (कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रहे)

3. बिलाल मौलवी

4. आदिल मलिक

5. 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शोपियां के जैनापुरा इलाके में बडीगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इस सूचना पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Encounter concluded at Shopian, 5 bodies of terrorists recovered: top updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे