झारखंड में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़, तीन जवान गंभीर रूप से घायल

By एस पी सिन्हा | Published: May 20, 2019 04:33 PM2019-05-20T16:33:37+5:302019-05-20T16:33:37+5:30

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो सैप और एक जिला बल के जवान को गोली लगी है. तीन में से दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

encounter between Naxalites and police in Jharkhand after lok sabha election, three injured | झारखंड में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़, तीन जवान गंभीर रूप से घायल

झारखंड में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़, तीन जवान गंभीर रूप से घायल

Highlightsसुबह शुरू डैम के पास जंगल होकर जवानों से भरी गाड़ी गुजर रही थी. उसी दौरान नक्सलियों ने गाडी को ब्लास्ट कर उडाने की कोशिश की नक्सलियों को नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है. गाड़ी में 11 जवान मौजूद थे

लोकसभा चुनाव समाप्त होते हीं नक्सलियों ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए सुरक्षा बलों से भीड़ गये. घटना झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला में आज घटित हुई, जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गये. इसके बाद सुरक्षा बलों के साथ मिलकर पुलिस पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो सैप और एक जिला बल के जवान को गोली लगी है. तीन में से दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीसरे जवान का खरसावां सीएचसी में इलाज चल रहा है. 

बताया जाता है कि सुबह शुरू डैम के पास जंगल होकर जवानों से भरी गाड़ी गुजर रही थी. उसी दौरान नक्सलियों ने गाडी को ब्लास्ट कर उडाने की कोशिश की. हालांकि गाड़ी बाल-बाल बच गई. बाद में नक्सलियों ने गाडी पर अंधाधुंध फायरिंग भी की. बदले में जवानों ने भी फायरिंग का जवाब दिया. दोनों ओर से फायरिंग में तीन जवानों को गोली लगी है. नक्सलियों को नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है. गाड़ी में 11 जवान मौजूद थे. घायल जवान हरिराम सिंह को बांह में और माखनलाल सिंह को पेट में गोली लगी है. 

दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीसरा घायल जिला बल के जवान कृष्णा कुदादा का खरसावां सीएचसी में इलाज चल रहा है. गाड़ी में मौजूद एक जवान ने बताया कि नक्सलियों ने पहले ब्लास्ट कर गाड़ी को उड़ाने की कोशिश की. लेकिन गाड़ी बाल-बाल बच गई. जिसके बाद उनकी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. जवाब में हमलोगों ने भी फायरिंग की. बाद में नक्सली मौके से भाग निकले. 

बताया जाता है कि नक्सलियों और पुलिस के बीच दोनों और से लगभग आधा घंटा तक गोलीबारी होती रही. इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी करके पुलिस ने सुरक्षा बल के जवानों के साथ मिलकर इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पुलिस का मानना है कि गोलीबारी में नक्सलियों को भी नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार और एसपी (अभियान) विवेकानंद के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी चंदन कुमार सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.

Web Title: encounter between Naxalites and police in Jharkhand after lok sabha election, three injured