पलामू में रिश्वत लेते रोजगार सेवक रंगे हाथों गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 21, 2021 00:42 IST2021-07-21T00:42:16+5:302021-07-21T00:42:16+5:30

पलामू में रिश्वत लेते रोजगार सेवक रंगे हाथों गिरफ्तार
मेदिनीनगर, 20 जुलाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के विशेष दस्ते ने सतबरवा में मंगलवार को रोजगार सेवक जगदीप कुजूर (45) को कूप निर्माण के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि मामला ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से जुङा था जिसके तहत तीन लाख अठहत्तर हजार रुपये स्वीकृत थे। स्वीकृत राशि में से 89 हजार रुपये पहले ही लाभुक समिति को दिए गए थे ।
सूत्रों के अनुसार शेष रकम के भुगतान के लिए रोजगार सेवक ने बतौर रिश्वत दस हजार रुपये की मांग की थी जो बाद में घटा कर पांच हजार रुपये कर दी गई। रिश्वत लेते रोजगार सेवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।