'हर जिले में 25,000 लोगों को रोजगार' यहां पढ़ें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रेस कांफ्रेंस की बड़ी बातें

By स्वाति सिंह | Published: June 18, 2020 05:11 PM2020-06-18T17:11:39+5:302020-06-18T17:11:39+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' को लॉन्च करेंगे। इसकी शुरूआत बिहार के खगड़िया जिले से होगी। साथ ही उन्होंने कहा, '116 जिलों में बड़ी संख्या में मजदूरों की वापसी हुई है, ये जिले 6 राज्यों में हैं। इन लोगों कै कौशल की सरकार ने मैपिंग की है।

'Employment of 25,000 people in every district' Read here the big things of the press conference of Finance Minister Nirmala Sitharaman | 'हर जिले में 25,000 लोगों को रोजगार' यहां पढ़ें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रेस कांफ्रेंस की बड़ी बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया है कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत हर जिले में कम से कम 25,000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन के मकसद से सरकार एक बड़ी योजना की शुरुआत करने जा रही है।

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन के मकसद से सरकार एक बड़ी योजना की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना का नाम गरीब कल्याण रोजगार है। योजना की लॉन्चिंग 20 जून को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' को लॉन्च करेंगे। इसकी शुरूआत बिहार के खगड़िया जिले से होगी। साथ ही उन्होंने कहा, '116 जिलों में बड़ी संख्या में मजदूरों की वापसी हुई है, ये जिले 6 राज्यों में हैं। इन लोगों कै कौशल की सरकार ने मैपिंग की है।

गरीब कल्याण रोजगार अभियान का फंड बजट का हिस्सा है, इस योजना में प्रवासी मजदूर एसेट क्रिएशन में मदद करेंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया है कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत हर जिले में कम से कम 25,000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

-इस अभियान के तहत कम्युनिटी सैनिटाइजेशन कॉम्पलेक्स, ग्राम पंचायत भवन, वित्त आयोग के फंड के अंतर्गत आने वाले काम, नैशनल हाइवे वर्क्स, जल संरक्षण और सिंचाई, कुएं की खुदाई। पौधारोपण, हॉर्टिकल्चर, आंगनवाड़ी केंद्र, पीएमआवास योजना (ग्रामीण), पीएम ग्राम संड़क योजना, रेलवे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन, पीएम KUSUM, भारत नेट के फाइबर ऑप्टिक बिछाने, जल जीवन मिशन आदि के काम कराए जाएंगे।

इस अभियान में बिहार के 32, उत्तर प्रदेश के 31, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22 , ओडिशा के 4, झारखंड के 3 जिलों के प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा।

-इन जिलों में लगभग 67 लाख प्रवासी मजदूर हैं। इस योजना की समय सीमा 125 दिनों की है, इसके जरिए 25,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा

-श्रमिकों को उनके स्किल के अनुसार काम दिया जाएगा। जिससे कि उनकी रोजी-रोटी की व्यवस्था होगी।

-इस अभियान के तहत सरकार के 25 स्कीम्स में 50,000 करोड़ रुपये के काम कराए जाएंगे। इस योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को काम दिया जाएगा।

-116 जिलों में बड़ी संख्या में मजदूरों की वापसी हुई है, ये जिले 6 राज्यों में हैं। इन लोगों कै कौशल की सरकार ने मैपिंग की है

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी 20 जून को 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' को लॉन्च करेंगे। बिहार के खगड़िया जिले से इसकी शुरुआत होगी। 

Web Title: 'Employment of 25,000 people in every district' Read here the big things of the press conference of Finance Minister Nirmala Sitharaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे