नोएडा थाना बीटा-दो क्षेत्र में स्थित एक दूरसंचार कंपनी के कार्यालय में करंट लगने से वहां पर काम करने वाले टेक्नीशियन की मौत हो गई। थाना बीटा दो के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि दनकौर के धनौरी कला गांव के रहने वाले चमन सिंह (32) एक कार्यालय में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे और वह करंट की चपेट में आ गए। गं भीर रूप से झुलसने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।