जम्मू कश्मीर में "आपात प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली" शुरू

By भाषा | Updated: January 14, 2021 18:43 IST2021-01-14T18:43:24+5:302021-01-14T18:43:24+5:30

"Emergency Response Assistance System" started in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में "आपात प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली" शुरू

जम्मू कश्मीर में "आपात प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली" शुरू

जम्मू, 14 जनवरी जम्मू कश्मीर में पुलिस ने बृहस्पतिवार को लोगों को सूचित किया कि किसी आपात स्थिति में मदद के लिए "आपात प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली" (ईआरएसएस) का इस्तेमाल करें।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ईआरएसएस को लोगों से मिलने वाली सभी आपात स्थितियों के संकेतों का निदान करने के लिए विकसित किया गया है। लोग कॉल, एसएमएस, ईमेल या "पैनिक एसओएस" संकेत के जरिए अपनी आपात स्थिति की सूचना दे सकते हैं।

उन्होंने बताया कि "112-मोबाइल ऐप" के जरिए "एसओएस अलर्ट" (संकट सूचना) को सक्रिय किया जा सकता है और जब भी ऐसा लगे कि आपकी या किसी अन्य की सुरक्षा को खतरा है तो एसओएस संकट सूचना भेजी जा सकती है।

प्रवक्ता ने बताया कि अलर्ट भेजने वाले शख्स की स्थिति को नियंत्रण कक्ष भेजा जाएगा और पीड़ित का स्थान जीआईएस मानचित्र पर नजर आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि एसओएस संकट सूचना की स्थिति में या पुलिस, दमकल या स्वास्थ्य विभाग से किसी आपात सहायता की जरूरत है तो फोन से 112 नंबर को कॉल करें या 112 पर एसएमएस करें। इसके अलावा अपने स्मार्टफोन का "पावर बटन" जल्दी-जल्दी तीन बार दबाएं जिससे "पैकिन कॉल" सक्रिय हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: "Emergency Response Assistance System" started in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे