दिल्ली दंगा: अदालत की फटकार के बाद बाकी जांचों के लिए पुलिस ने विशेष टीम बनाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 22, 2021 03:19 PM2021-09-22T15:19:28+5:302021-09-22T15:27:02+5:30

बीते 20 सितंबर को पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि पुलिस ने दस टीमें बनाई हैं जो रिकॉर्ड पर उपलब्ध वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण करने पर विशेष जोर देंगी और रिकॉर्ड पर अधिक वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्य लाने के लिए जांच अधिकारी का मार्गदर्शन करेंगी.

elhi riot-cases following-court-rap-police-constitute-special-teams-for-pending-investigations | दिल्ली दंगा: अदालत की फटकार के बाद बाकी जांचों के लिए पुलिस ने विशेष टीम बनाई

(फोटो: पीटीआई)

Highlightsउत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे के कई मामलों मेंअदालत ने दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए सख्त टिप्पणियां की थी.दस टीमें रिकॉर्ड पर उपलब्ध वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण करने पर विशेष जोर देंगी.

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे के कई मामलों में दिल्ली पुलिस के खिलाफ अदालत की सख्त टिप्पणियों के बाद एजेंसी ने बाकी की जांच की समीक्षा और रिकॉर्ड पर अधिक वैज्ञानिक सबूत लाने में अधिकारियों की सहायता के लिए विशेष टीमों का गठन किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 20 सितंबर को पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि पुलिस ने दस टीमें बनाई हैं जो रिकॉर्ड पर उपलब्ध वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण करने पर विशेष जोर देंगी और रिकॉर्ड पर अधिक वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्य लाने के लिए आईओ का मार्गदर्शन करेंगी.

इसके बाद यह जानकारी दंगा प्रकोष्ठ को भेजी जाएगी। यह अभ्यास 24 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा और टीम प्रभारी को यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है कि यह अभ्यास परिणामोन्मुखी तरीके से आयोजित किया जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए.

एसीपी या इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में छह टीमों का पहला बैच समीक्षा संबंधी कार्यों में शामिल होगा. संबंधित अपर डीसीपी उनके पर्यवेक्षी अधिकारी होंगे. सबसे अधिक मामले (92) भजनपुरा पुलिस थाने की टीम को सौंपे गए हैं, जिसके प्रमुख दो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी हैं.

टीमों को एसएचओ/एसीपी की विशेष टिप्पणियों के साथ समीक्षा किए गए मामलों के संबंध में प्रतिदिन शाम 7 बजे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी.

फिलहाल, एसीपी सीलमपुर को सुपरवाइजरी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.

 

Web Title: elhi riot-cases following-court-rap-police-constitute-special-teams-for-pending-investigations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे