एल्गार मामला : अदालत आरोपी स्वामी की जमानत याचिका पर बुधवार को कर सकती है सुनवाई

By भाषा | Updated: May 18, 2021 18:13 IST2021-05-18T18:13:52+5:302021-05-18T18:13:52+5:30

Elgar case: Court to hear on bail plea of accused Swami on Wednesday | एल्गार मामला : अदालत आरोपी स्वामी की जमानत याचिका पर बुधवार को कर सकती है सुनवाई

एल्गार मामला : अदालत आरोपी स्वामी की जमानत याचिका पर बुधवार को कर सकती है सुनवाई

मुंबई, 18 मई बंबई उच्च न्यायालय पादरी और आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता स्टैन स्वामी की चिकित्सा जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई कर सकता है। वह एल्गार परिषद् माआवोदी लिंक मामले में आरोपी है।

अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किए गए 84 वर्षीय कार्यकर्ता फिलहाल नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद हैं और उनका स्वास्थ्य खराब है।

स्वामी के वकील मिहिर देसाई ने उच्च न्यायालय को बताया कि तलोजा जेल में चिकित्सा की कमी है, अत्यधिक भीड़ वाली इस जेल में सामाजिक दूरी का पालन करना संभव नहीं है और उनके मुवक्किल की तबीयत खराब है।

उच्च न्यायालय की पीठ ने इस महीने की शुरुआत में देसाई को अवकाश पीठ के समक्ष चिकित्सकीय आधार पर स्वामी की जमानत याचिका दायर करने की अनुमति दी थी।

इसी के मुताबिक देसाई बुधवार को अवकाश पीठ के समक्ष त्वरित सुनवाई के लिए याचिका लगाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elgar case: Court to hear on bail plea of accused Swami on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे