असम के तालाब में दोबारा गिरे हाथी

By भाषा | Updated: December 3, 2021 17:50 IST2021-12-03T17:50:25+5:302021-12-03T17:50:25+5:30

Elephants fall again in Assam's pond | असम के तालाब में दोबारा गिरे हाथी

असम के तालाब में दोबारा गिरे हाथी

गोलपाड़ा, तीन दिसंबर असम के गोलपाड़ा जिले में बृहस्पतिवार रात उसी कीचड़ भरे तालाब में छह हाथी फंस गए, जहां एक दिन पहले पांच अन्य हाथी फंस गए थे। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक सभी हाथियों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया और पास के वन क्षेत्रों में वापस खदेड़ दिया गया।

अधिकारी के मुताबिक ताजा मामले में बृहस्पतिवार की देर रात एक झुंड के छह हाथी तालाब में गिर गए। तालाब से बाहर निकलने में असमर्थ हाथियों को देखने के बाद आज सुबह स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी।

सूचना मिलते ही बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया और तालाब के निकट एक गढ्ढा खोदा। इसकी मदद से हाथियों को बाहर निकाला गया।

पांच अन्य हाथी बुधवार की रात उसी तालाब में फिसल गए थे और बृहस्पतिवार को इसी तरह से वन विभाग के कर्मियों द्वारा उन्हें बचाया गया और वापस जंगल में खदेड़ दिया गया।

अधिकारी के मुताबिक भविष्य इस तरह की घटना नहीं हो, इसके लिए तालाब को चारों ओर से इस तरह से खोदा गया है ताकि हाथी आराम से पानी पी सकें।

स्थानीय लोगों के मुताबिक हाथियों का झुंड भोजन और पानी की तलाश में अक्सर इस क्षेत्र में आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elephants fall again in Assam's pond

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे