तमिलनाडु में करंट लगने से हाथी की मौत

By भाषा | Updated: January 5, 2021 15:33 IST2021-01-05T15:33:57+5:302021-01-05T15:33:57+5:30

Elephant dies due to electrocution in Tamil Nadu | तमिलनाडु में करंट लगने से हाथी की मौत

तमिलनाडु में करंट लगने से हाथी की मौत

कोयंबटूर, पांच जनवरी तमिलनाडु में कोयंबटूर के बाहरी इलाके में स्थित एक गांव के धान के खेत के आसपास लगाई बाड़ में बिजली का तार अवैध तरीके से जोड़ दिया गया जिसके संपर्क में आने के कारण मंगलवार को 20 वर्षीय नर हाथी की मौत हो गई।

वन अधिकारियों ने बताया कि सेम्मेदु गांव के निवासियों ने इलाके में हाथी की मौजूदगी के बारे में वन विभाग के अफसरों को सूचना दी थी। यह इलाका बोलूवमपत्ती वन रेंज में आता है।

अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंचे बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने पाया कि दुरई उर्फ अरूचमी के खेत के आसपास लगाई गई बाड़ से अवैध तरीके से उच्च वोल्टेज वाला बिजली का तार जोड़ दिया गया था। दुरई घटना के बाद से फरार है।

उन्होंने बताया कि किसान के खिलाफ वन्यीजन अपराध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

जंगल से सटे इस इलाके में पहले भी ऐसी ही कई घटनाएं सामने आई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elephant dies due to electrocution in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे