हाथी मौत: रिजॉर्ट सील, मालिक फरार, दो व्यक्ति हिरासत में

By भाषा | Published: January 23, 2021 07:11 PM2021-01-23T19:11:36+5:302021-01-23T19:11:36+5:30

Elephant death: Resort seal, owner absconding, two persons in custody | हाथी मौत: रिजॉर्ट सील, मालिक फरार, दो व्यक्ति हिरासत में

हाथी मौत: रिजॉर्ट सील, मालिक फरार, दो व्यक्ति हिरासत में

उधगमंडलम, 23 जनवरी पुलिस ने शनिवार को उस रिसॉर्ट को सील कर दिया जहां एक जलता हुआ टायर एक जंगली हाथी पर फेंका गया था। हाथी की बाद में नीलगिरि जिले में मौत हो गई थी। रिजॉर्ट का मालिक फरार है।

पुलिस ने बताया कि हाथी की मौत के सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

शुक्रवार को वन विभाग ने एक वीडियो जारी किया जिसमें दो व्यक्ति रिजॉर्ट की इमारत से जलता हुआ टायर फेंकते दिख रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि रिजॉर्ट मालिक की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया है और उसे पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

इस कृत्य से 50 वर्ष के हाथी के कान में गंभीर चोट आयी थी। इससे हाथी के कान में मवाद बन गया और उसकी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elephant death: Resort seal, owner absconding, two persons in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे