मेघायल में रविवार से रोजाना 7 घंटे गुल रहेगी बिजली

By भाषा | Updated: February 14, 2021 20:02 IST2021-02-14T20:02:53+5:302021-02-14T20:02:53+5:30

Electricity will remain in Meghalaya for 7 hours daily from Sunday | मेघायल में रविवार से रोजाना 7 घंटे गुल रहेगी बिजली

मेघायल में रविवार से रोजाना 7 घंटे गुल रहेगी बिजली

शिलांग, 14 फरवरी मेघायल में बिजली आपूर्ति कंपनी रविवार से रोजाना सात घंटे लोड-शेडिंग के तहत बिजली आपूर्ति बंद रखेगी। दरअसल, सरकारी बिजली कंपनी पर काफी बकाया होने के कारण राज्य को पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है।

मेघालय बिजली निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि तीन अलग-अलग पालियों में बिजली कटौती की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि निगम पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का 74.65 करोड़ रुपये का ट्रांसमिशन शुल्क बकाया है और कंपनी खराब माली हालत के कारण पैसा चुकाने की स्थिति में नहीं है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम बहुत मुश्किल से कर्मचारियों का वेतन दे पा रहे हैं। हाल ही में हमने राज्य सरकार से अनुरोध कर 113.47 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मांगी है ताकि कंपनी बकाया चुका सके और केन्द्रीय ग्रिड के साथ अपना ‘लेटर ऑफ क्रेडिट’ (उधार खाता) फिर से चालू करा सके।’’

उसने कहा, ‘‘ सरकार में उच्चतम स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity will remain in Meghalaya for 7 hours daily from Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे